देश दुनिया

COVID-19: हरियाणा सरकार का आदेश- सरकारी अधिकारी 3 दिन में दिल्ली में ठिकाना ढूंढ लें, वरना… _ Haryana Government New order officials should find a place in Delhi in 3 days lockdown covid19 nodrss | delhi-ncr – News in Hindi

COVID-19: हरियाणा सरकार का आदेश- सरकारी अधिकारी 3 दिन में दिल्ली में ठिकाना ढूंढ लें, वरना...

हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटे सभी बोर्डर को सील करने का फैसला लिया है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) का तेजी से फैलाव को देखते हुए हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बड़ा फैसला लिया है. अगर आपको दिल्ली से हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram), सोनीपत (Sonipat) और फरीदाबाद (Faridabad) जैसे शहरों में आना-जाना बना रहता है तो आपके लिए पास अनिवार्य हो गया है.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को सील करने का फैसला किया है. हरियाणा में अब सिर्फ पासधारकों को ही आने-जाने की इजाजत होगी. कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. इसलिए, अगर आपका दिल्ली से हरियाणा के गुरुग्राम, सोनीपत और फरीदाबाद जैसे शहरों में आना-जाना बना रहता है तो आपके लिए पास अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही कुछ जरूरी शर्तों को भी लागू किया गया है. दिल्ली में काम करने वाले सरकारी अधिकारियों को भी तीन दिन की मोहलत दी गयी है. ताकि वो इन तीन दिनों में दिल्ली में अपना ठिकाना ढूंढ लें.

दिल्ली को लेकर हरियाणा सरकार सख्त
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर हरियाणा सरकार सख्त हो गई है. राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि दिल्ली सरकार को हरियाणा के उन लोगों के लिए रहने की व्यवस्था करनी चाहिए जो दिल्ली में काम करते हैं और हरियाणा में रहते हैं. इन लोगों की आवाजाही पर अब रोक लगनी चाहिए. उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा, ‘ये लोग कोरोना वाहक बन गए हैं. पहले भी तबलीगी जमात के लोग दिल्ली से हरियाणा के विभिन्न शहरों में आए और उनमें से 120 कोरोना पॉजिटिव पाए गए.’

Sonipat, Faridabad, Gurgaon news, Gurgaon latest news, Gurgaon news live, Gurgaon news today, Today news Gurgaon, lockdown, Haryana, covid19, coronavirus, Border Delhi-Haryana, border, Coronavirus, Coronavirus Update, दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर, कोरोनावायरस, कोरोनावायरस अपडेट, हरियाणा सरकार, Haryana Government,

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर हरियाणा सरकार सख्त हो गई है

ऐसे में दिल्ली से हरियाणा जाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, मीडियाकर्मियों और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले कुछ लोगों को छोड़ कर बाकी को पास की जरूरत पडे़गी. हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद से दिल्ली आने-जाने वाले कुछ लोगों को आने-जाने की परमिशन कुछ शर्तों के साथ दी है. एंसेंसियल सर्विस प्रदान करने वाले लोग, भारत सरकार के अधिकारियों को सिर्फ तीन दिन का पास, कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को और मीडियाकर्मियों को जो कवरेज के लिए आए हैं उनको आईडी कार्ड दिखा कर फरीदाबाद में जाने दिया जाएगा.

फरीदाबाद प्रशासन का सरकारी अधिकारियों को 3 दिन का अल्टीमेटम
इसके साथी ही फरीदाबाद प्रशासन ने दिल्ली में काम करने वाले लोगों को तीन दिन का समय दिया है कि वो इन तीन दिनों में अपना ठिकाना दिल्ली में ढूंढ लें. इसके साथ ही फरीदाबाद बॉर्डर पर चेंकिंग अब पहले की तुलना में और मजबूत कर दिया गया है. हरियाणा में प्रवेश पाने वाले सभी वाहनों का मूवमेंट पास और आईडी कार्ड अनिवार्य कर दिए गए हैं. पहले हरियाणा में आने वाले लोगों के मूवमेंट पास के साथ-साथ अन्य डॉक्यूमेंट्स मान्य थे.

इसी तरह गुरुग्राम में भी जरूरी सेवाएं प्रदान करने वाले लोग पहले की तरह आ-जा सकेंगे. सरकारी अधिकारियों को भी पास दिखा कर आने-जाने दिया जाएगा. मूवमेंट पास वाले भी पहले की तुलना में आ-जा सकेंगे. हेल्थ वर्कर, मीडिया पर्सन, सरकारी अधिकारी भी आईकार्ड दिखा कर आ-जा सकेंगे.

ये भी पढें: 

लॉकडाउन के बाद क्या 4 मई से ट्रेनें चलेंगी? बुधवार की बैठक में हो सकता है फैसला

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 28, 2020, 8:15 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button