देश दुनिया

दोषियों को जब तक फाँसी पर नही लटकाया जाता __ तबतक अखिल अखाडा परिषद सन्त साधू समाज चेन से नही बैठेगा

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-Press release भगवती महाकाली शक्तिपीठ_गलवड्डे (जम्मू) स्वामी दिनेश भारती गुरु जी ने कहा_ पालघर (महाराष्ट्र्) में अपने प्राणों की आहुति देते समय भी श्री कल्पवृक्ष गिरी जी के मुख पर शान्ति और प्रसन्न के भाव दिखाई दे रहे थे यही प्रसन्नता भगवे की सहनशीलता व् धैर्य का प्रतीक है

मृत्यु के सामने भी जो मुस्कान लिया खड़ा है ऐसे भारत माता की वीर सन्यासी सपूतो के चरणों में मै स्वामी दिनेश भारती नतमस्तक होकर ,नम आँखों से दीपमयी श्रधांजलि निवेदित करता हूँ
ओर आश्वासन देता हूँ कि _श्री स्वामी कल्पवृक्ष गिरी जी व् श्री सुशिल गिरी जी महाराज का बलिदान व्यर्थ नही होगा
न्याय के लिए सन्त समाज संघर्षशील रहेगा . |दोषियों को जब तक फाँसी पर नही लटकाया जाता __ तबतक अखिल अखाडा परिषद सन्त साधू समाज चेन से नही बैठेगा।

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

 

Related Articles

Back to top button