मुस्लिम विक्रेताओं से न खरीदें सब्जी बयान देकर फंसे विधायक, बीजेपी ने जारी किया नोटिस- UP BJP notice to barhaj MLA Suresh Tiwari on his statement dont buy vegetables from Muslim vendors upas | deoria – News in Hindi
बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी की अनुशासन समिति ने ये नोटिस जारी किया है. नोटिस में बीजेपी विधायक से पूछा गया है कि बयान के लिए क्यों न कार्रवाई की जाए?
पूछा गया- बयान के लिए क्यों न कार्रवाई की जाए?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी की अनुशासन समिति ने ये नोटिस जारी किया है. नोटिस में बीजेपी विधायक से पूछा गया है कि बयान के लिए क्यों न कार्रवाई की जाए?
विवादित बयानों से पुराना है नातादरअसल बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने जिले के निवासियों से मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी न खरीदने की अपील की है. अपने इस विवादित अपील के पीछे उनका तर्क भी है. उनका कहना है कि कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें मुस्लिम समुदाय के लोग अपने थूक से सब्जी को संक्रमित कर रहे हैं. बता दें कि विधायक सुरेश तिवारी अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं.
क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने के दौरान दिया बयान
दरअसल, विधायक का यह विवादित बयान उस वक्त आया जब वह एक क्वारंटाइन सेंटर पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने कहा, ‘वो खुले तौर पर कह रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति मियां (मुस्लिम) से सब्जी नहीं खरीदेगा.’ अब विधायक के इस बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो हुआ वायरल तो दी ये सफाई
वैसे वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि इस समुदाय के लोग सब्जियों को संक्रमित कर उन्हें बेच रहे हैं, ऐसी कई शिकायतें मिली हैं. इसके बाद मैंने लोगों को यह सलाह दी कि अगर उन्हें किसी भी तरह का कोई शक हो तो वे तब तक उनसे सब्जी न खरीदें जब तक वे ठीक न हो जाएं.
(इनपुट: कुमारी रंजना)
ये भी पढ़ें:-
BJP विधायक सुरेश तिवारी की अपील- ‘मुस्लिम विक्रेताओं से न खरीदें सब्जी’
UP COVID-19 Update: कोरोना वायरस के 1612 एक्टिव केस, अब तक 400 डिस्चार्ज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देवरिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 6:06 PM IST