देश दुनिया

बंगाल: राज्यपाल ने कहा TMC नेता कर रहे COVID-19 पर सरकार की असफलता छिपाने की कोशिश । West Bengal: Governor said TMC leader trying to hide failure on COVID-19 | nation – News in Hindi

बंगाल: राज्यपाल ने कहा TMC नेता कर रहे COVID-19 पर सरकार की असफलता छिपाने की कोशिश

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने फिर से TMC की आलोचना की है (फाइल फोटो)

राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने राज्य सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) के केंद्र की ओर से कोरोना वायरस से निपटने की बंगाल की लड़ाई में सहयोग करने के लिए भेजी गई टीम (ICTM) का मजाक उड़ाने पर भी दुख जताया है.

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने राज्य सरकार की कोविड-19 महामारी (COVID-19) से निपटने के तरीकों की आलोचना करने के बाद सेराम्पोर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी के पत्र का जवाब दिया है.

राज्यपाल (Governnor) ने कल्याण बनर्जी के इस पत्र को राज्य सरकार (State Government) की कोविड-19 से निपटने में बड़ी असफलताओं को ढंकने की रणनीति बताया है.

डेरेक ओ ब्रायन के बयान पर भी जताया दुख
राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने राज्य सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) के केंद्र की ओर से कोरोना वायरस से निपटने की बंगाल की लड़ाई में सहयोग करने के लिए भेजी गई टीम (ICTM) का मजाक उड़ाने पर भी दुख जताया है.बता दें कि ICMT के बारे में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा था, ‘जैसा हमने सोचा था, आईसीएमटी (ICMT) का पश्चिम बंगाल दौरा बेमतलब रहा. जिन इलाकों में कोई हॉटस्पॉट नहीं है, ऐसे इलाकों में दौरा, राज्य सरकार के ऑडिट कमेटी का गठन करना, जो अप्रैल के शुरुआत में ही हो चुका था. उन्होंने राजनीतिक वायरस फैलाने के लिए इसे एक एडवेंचर टूरिज्म बताया था.

राज्यपाल ने कोरोना से जुड़ी सही जानकारियां छिपाने का भी सरकार पर लगाया था आरोप
पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और राज्य सरकार के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है. कई मुद्दों पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ चुके हैं. हाल ही में गवर्नर ने पश्चिम बंगाल सरकार के कोविड-19 महामारी से निपटने के तरीकों और वास्तविक आंकड़ों को छिपाने को लेकर सवाल खड़े किए थे.

यह भी पढ़ें: 2 चीनी कंपनियों से एंटीबॉडी टेस्टिंग किट नहीं लेगा भारत, मिली कई खामी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 28, 2020, 6:10 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button