वाराणसी की प्रियंका ने सीएम योगी से की अपील-Lockdown के बाद भी जारी रखें पान-मसाला व शराब की बिक्री पर रोक | varanasi – News in Hindi
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (File Photo
सीएम (CM Yogi Adityanath) को पत्र लिखने वाली महिला का कहना है कि इस बंद (Lockdown) में गुटखा, तम्बाकू और शराब की बंदी के कारण जहां घरेलू हिंसा कम हुई है तो वहीं पैसों की बचत भी हो रही है.
सीएम योगी को धन्यवाद
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र के निर्देशों को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ाई से लागू करवाया. इन निर्देशों में काफी अहम साबित हुआ नशे के कारोबार को बंद करना. जिसमें मुख्य रूप से गुटखा,पान मसाला और शराब शामिल रहा. इस बंदी को लॉकडाउन के दूसरे फेज में भी जारी रखा गया. अब लॉकडाउन के दूसरे फेज के खत्म होने का समय नजदीक आ गया है. ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक महिला ने सीएम योगी को अनोखा पत्र लिखा है इस पत्र में जहां सीएम योगी को धन्यवाद दिया गया है तो वहीं प्रार्थना भी शामिल है.
सीएम योगी को पत्र
बात बनारस की हो और पान का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. यहां बिकने वाला पान बनारसी पान के नाम से प्रसिद्ध है. इस शहर में बड़ी संख्या में लोग पान-तम्बाकू का नशा करते हैं लेकिन पिछले लगभग डेढ़ महीने से इसकी बंदी के कारण इसे खाने वाले शौकीनों का नशा अब खत्म होने के कगार पर है. सीएम को पत्र लिखने वाली महिला का कहना है कि इस बंद में गुटखा, तम्बाकू और शराब की बंदी के कारण जहां घरेलू हिंसा बंद हुई है तो वहीं पैसों की बचत भी हो रही है. ऐसे में वाराणसी की रहने वाली महिला प्रियंका गौड़ ने सीएम को पत्र में लॉकडाउन के बाद भी इस नशे के कारोबार को बंद करने की प्रार्थना की है.
प्रियंका ने पत्र में इस कारोबार के बंद होने के फायदे बताये हैं. जिसमें स्वच्छता और घर खर्च में बचत शामिल है. प्रियंका ने बताया कि इस लॉकडाउन के कारण हम घरों में सुरक्षित हैं और इसके साथ ही नशे के कारोबार में बंदी होने के कारण जीवन भी सुरक्षित महसूस हो रहा है. ऐसे में कई फायदे हुए हैं घर की गृहणियों को. पैसे की बचत हुई है तो क्राइम पर भी लगाम लगती प्रतीत हुई है. वो आगे लिखती हैं ऐसे में हम गृहणी चाहती हैं कि नशे के इस कारोबार को हमेशा के लिए बंद कर दें
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए वाराणसी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 5:25 PM IST