छत्तीसगढ़

कोरोना महामारी के बीच छत्तीसगढ़ में शराब की तस्करी जोरों पर है.

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

 

कांकेर. कोरोना महामारी के बीच छत्तीसगढ़ में शराब की तस्करी जोरों पर है. शराब की तस्करी में कई जिम्मेदार नेता भी शामिल है। जिनके पास से बड़ी मात्रा में कई जगह पर से शराब बरामद की जा चुकी है। लेकिन आज जो मामला सामने आया है उसने सबको चौंका कर रख दिया है। पाटन थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मुख्यमंत्री के क्षेत्र में शराब बेचने ले जा रहे थे। मामला चारामा थाना क्षेत्र का है।

 


एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात एक सब इंस्पेक्टर अपने तीन साथियों के साथ अवैध रूप से शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मचांदुर गांव के पास सब इंस्पेक्टर देवानंद पटेल 55 लीटर देशी महुआ शराब लेकर अपने तीन सहयोगियों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध शराब लेकर जा रहा है.

 


पुलिस ने सूचना मिलते ही मचांदुर गांव के नाका के पास घेराबंदी की और स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक सीजी 07 बीएच 0697 को रोक लिया. चेकिंग करने पर 55 लीटर देशी शराब पाया गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों सब इंस्पेक्टर देवानंद पटेल सब इंस्पेक्टर, पप्पू लहरे, सुरेश बंछोर, बल्लभ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनके खिलाक आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसके अलावा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए एक कार में चार लोग बैठे पाए गए. इसे लेकर भी एएसपी ने कार्रवाई करने की बात कही है. अब पुलिस विभाग के अधिकारी ही नियमों को तोड़ेंगे और शराब की तस्करी करेंगे, तो फिर बाकी क्या करेंगे।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button