पीएम आवास की जानकारी देने आज से लगेगा शिविर

दुर्ग! राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार तथा दुर्ग शहर को झुग्गी झोपड़ी मुक्त करने वार्डवार शिविर लगाने निर्देशित किया गया है। महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर की स्वीकृति तथा आयुक्त लोकेश्वर साहू की अनुशंसा पर नगर निगम दुर्ग प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय द्वारा शहर के समस्त 60 वार्डो के लिए 6 फरवरी से 27 फरवरी तक वार्डवार शिविर की योजना बनायी गई है। इस संबंध में महापौर श्रीमती चंद्राकर एवं आयुक्त ने जानकारी में बताया कि शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना की सभी घटकों की सही-सही जानकारी तथा अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहुॅचाने के उद्देश्य से शिविर लगाने निर्देशित किया गया है। उन्होंनें बताया योजना की सही-सही जानकारी नहीं होने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है बहुत से लोग भ्रम में हैं। शासन ने गंदी बस्तियों से लोगों को हटाकर निर्मित कालोनी में विस्थापित किया जाना है इसके अलावा मोर जमीन मोर मकान योजना में पट्टाधारी एवं रजिस्ट्री युक्त भूमि पर पक्का मकान बनाकर दिया जाना है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए हितग्राहियों को पात्र होना आवश्यक है। उन्होंने नागरिकों से अपील व अनुरोध कर कहा आवास योजना के संबंध में किसी के भी बहकावे में न आयें, इस संबंध में कोई जानकारी लेना है या संपर्क करना है तो वे सूडा के इंजीनियर अभिषेक मिश्रा मो0 नंबर- 9770890277 से संपर्क कर सकते हैं। योजना के अनुसार कल 6 फरवरी बुधवार को वार्ड 59-69 कातुलबोर्ड में शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड 57-58 उरला वार्ड के लिए 7 फरवरी, वार्ड 01 नयापारा और 56 बघेरा के लिए 8 फरवरी, वार्ड 2 राजीव नगर, 3 मठपारा, 4 गयानगर के लिए 9 फरवरी, वार्ड 5 मरारपारा, 6 बैगापारा, 7 शिक्षक नगर लुचकी पारा के लिए 10 फरवरी, वार्ड 8 तकियापारा, 9 गिरधारी नगर, 10 शंकर नगर हरनाबांधा के लिए 11 फरवरी, वार्ड 11 शंकर नगर, 12 मोहन नगर, 13 मोहन नगर के लिए 12 फरवरी को शिविर लगाया जाएगा।
इसी प्रकार 13 फरवरी को वार्ड 14 सिकोला भाठा, 15 करहीडीह वार्ड, 16 सिकोला बस्ती के लिए शिविर लगेगा।, 14 फरवरी को वार्ड 19-20 शहीदभगत सिंह वार्ड के लिए शिविर, 15 फरवरी को वार्ड 21 आदित्य नगर तितुरडीह, 22 स्टेशनपारा वार्ड, 16 फरवरी को वार्ड 17-18 औद्योगिक नगर के लिए, वार्ड 23 दीपक नगर, 24 आमदीमंदिर वार्ड, 25 गायत्री मंदिर वार्ड के लिए 17 फरवरी को, वार्ड 26 संतराबाड़ी, 27 पोलसायपारा, 28 पचरीपारा के लिए 18 फरवरी, वार्ड 29 अस्पताल वार्ड, 30 तमेरा पारा के लिए 19 फरवरी, वार्ड 31 आपापुरा वार्ड, 32 ब्राम्हण पारा के लिए 20 फरवरी, वार्ड 33 चण्डीमंदिर वार्ड, 34 शिवपारा वार्ड, 35 रामदेवमंदिर वार्ड के लिए 21 फरवरी, वार्ड 36 गंजपारा, 37 आजाद वार्ड, 38 मीलपारा के लिए 22 फरवरी, वार्ड 39 कचहरीवार्ड, 40 सुराना कालेज वार्ड, 41 ककेलाबाड़ी वार्ड के लिए 23 फरवरी, वार्ड 42-43, कसारीडीह, 44 गुरुघासीदास वार्ड, 45 पदमनाभपुर के लिए 24 फरवरी, वार्ड 46 पदमनाभपुर, 47 रायपुर नाका, 48 सिविल लाईन उडिय़ा बस्ती के लिए 25 फरवरी, वार्ड 49 विद्युत नगर बोरसी, 50 बोरसी भाठा, 53 पोटियाकला के लिए 26 फरवरी तथा वार्ड 51-52 बोरसी के लिए 27 फरवरी को शिविर लगाया जाएगा। समस्त वार्ड जनप्रतिनिधियों को भी इस सूचना के माध्यम से सूचित किया जाता है कि वे अपने वार्ड क्षेत्र के गरीब निवासियों को इस योजना का लाभ अधिक से अधिक दिलाने में नगर पालिक निगम का सहयोग प्रदान करें।