देश दुनिया

बुलंदशहर में साधुओं की हत्या पर उद्धव ठाकरे ने CM योगी आदित्‍यनाथ से की बात |Uddhav Thackeray Calls Yogi Adityanath Over Murders Of 2 Sadhus In uttar pradesh | nation – News in Hindi

बुलंदशहर में साधुओं की हत्या पर उद्धव ठाकरे ने CM योगी आदित्‍यनाथ से की बात

उद्धव ठाकरे ने सीएम योगी से की बात.

संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘बुलंदशहर के एक मंदिर में दो साधुओं की हत्‍या के मामले पर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) से फोन पर बात की.’

मुंबई. उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दो साधुओं की हत्‍या के मामले पर महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मंगलवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) से फोन पर बात की. उन्‍होंने इस घटना पर चिंता जताई. शिवसेना के सांसद संजय राउत ने यह जानकारी दी है.

संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘बुलंदशहर के मंदिर में दो साधु-संतों की हत्या मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ से फोन पर चर्चा की. उन्होंने साधुओं की हत्या को लेकर चिंता व्यक्त की. ऐसी अमानवीय घटना घटती है तब राजनीति न करके हमें एक साथ काम करते हुए अपराधियों को दंडित करवाना चाहिए.’

इससे पहले संजय राउत ने एक और ट्वीट किया, ‘भयानक! बुलंदशहर, यूपी के एक मंदिर में दो साधुओं की हत्या, लेकिन मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इसे सांप्रदायिक न बनाएं, जिस तरह से कुछ लोगों ने पालघर मामले में करने की कोशिश की.’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 28, 2020, 3:13 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button