COVID-19: 31 मई से हर दिन एक लाख COVID-19 टेस्ट करेगी सरकार, जानें क्या है प्लान? | coronavirus pandemic government plans 1 lakh covid 19 tests daily by may end | nation – News in Hindi


देश के 47 जिलें ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिनों में एक भी कोविड-19 का केस नहीं आया है.
आईसीएमआर (ICMR) ने कहा कि देश में कोरोना वायरस की पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग किट उपलब्ध हैंं. हम भविष्य की योजनाओं पर पहले से ही काम कर रहे हैं. इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. आरटीपीसीआर टेस्ट की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
सोमवार को आईसीएमआर (ICMR) कहा कि देश में कोरोना वायरस की पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग किट उपलब्ध है. हम भविष्य की योजनाओं पर पहले से ही काम कर रहे हैं. इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. आरटीपीसीआर टेस्ट की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
चीन द्वारा भेजी गई खराब रैपिड टेस्ट किट पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान/आईसीएमआर (ICMR) ने कहा कि इसका भारत ने भुगतान नहीं किया है. भारत सरकार का इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है. सरकार ने कहा कि दो चीनी कंपनियों से एंटीबॉडी रैपिड किट खरीदने के आदेश को गुणवत्ता के आधार पर रद्द कर दिया गया है. साथ ही जोर देकर कहा गया है कि उसने आपूर्ति के लिए कोई भुगतान नहीं किया है. आईसीएमआर ने राज्यों को परामर्श जारी करके कहा कि दो चीनी कंपनियों से खरीदे गए त्वरित एंटीबॉडी जांच किट का इस्तेमाल बंद करें, इन्हें लौटाएं ताकि आपूर्तिकर्ताओं को ये वापस भेजे जा सकें.
80 जिलों में कोरोना को कोई केस नहींडॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश के 80 जिलों में पिछले 7 दिनों से एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. यहीं नहीं, देश के 47 जिलें ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिनों में एक भी कोविड-19 का केस नहीं आया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश के 39 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 21 दिनों से एक भी केस नहीं आया है.
देश में अब तक कितने केस
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29435 हो गई है. इनमें 21632 एक्टिव केस हैं. कोरोना से देशभर में अब तक 934 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि राहत की बात ये है कि कुल 6868 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 8590 हो गई है. दूसरी ओर, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 3108 हो गया है.
ये भी पढ़ें: शोध में दावा- कोरोना ने फिर बदला खतरनाक रूप, सीधे फेफड़ों पर कर रहा अटैक
ANALYSIS| कोरोना आफत को अवसर में बदलने की सलाह दे रहे हैं PM मोदी, राज्य हैं इसके लिए तैयार?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 2:45 PM IST