देश दुनिया

Lockdown: बढ़ते बालों से हैं परेशान? घर बैठे खुद ऐसे करें हेयर कटिंग | in lockdown learn hair cutting by own men grooming tips bgys | tips-and-tricks – News in Hindi

Lockdown: नाई की दुकान बंद होने से हैं परेशान? घर बैठे खुद ऐसे काटें अपने बाल

लॉकडाउन में घर पर खुद ही काट लें बाल

Men Grooming Tips: नाई की दुकान बंद होने से हैं परेशान, इस तरह घर पर खुद ही काटें अपने बाल…

Men Grooming Tips: कोरोना वायरस (Coronavirus, Covid 19) की वजह से लगे लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से पूरे देश की रफ़्तार मानो पिछले कुछ दिनों से थम चुकी है. सड़कों पर आवाजाही ठप है, कई दुकानें भी बंद हैं और नाई की दुकान और ग्रूमिंग सैलून भी. इस बीच कई पुरुष ऐसे हैं जो अपने बढ़ते बालों से परेशान हैं क्योंकि बेतरतीब बढ़ते बाल लुक तो खराब करते ही हैं साथ ही उलझन भी पैदा करते हैं.. ऐसे में हैरान-परेशान होने की जरूरत नहीं है .आप घर बैठे ही इन टिप्स को अपनाकर खुद ही हेयर कट ले सकते हैं…

बाल काटने के लिए आपको चाहिए:
एक बड़ा और एक छोटा शीशा.
हेयर ट्रिमरपैनी कैंची
पतली कंघी

इस तरह काटें बाल:

बाल काटने से पहले उस पार्टिशन के बालों को कंघी करके सुलझाएं जिस तरफ आप बाल झाड़ते हैं. बालों को सिर के ऊपरी सिरे की ओर झाड़ें और दूसरे सिरे से भी ठीक वैसे ही बालों को ऊपर की ओर ले जाएं. इस तरह सबसे पहले बालों को किनारों से काटना आसान होगा.

ट्रिमिंग करें इस तरह: बालों को जिस लेंथ तक ट्रिम करना हो, वैसा हेयर क्लिपर इस्तेमाल करें. सिर में सबसे नीचे हेयरलाइन से ट्रिमिंग शुरू करें. क्लिपर को हेयरलाइन से ऊपर की ओर चलाएं जहां सिर की गोलाई वाली लाइन शुरू होती है, वहां तक ही ट्रिम करें.

ऊपरी बाल ऐसे काटें बाल गीले होने चाहिए, बालों को सामने से पीछे की ओर कंघी करें. अब बालों को बायें हाथ की तर्जनी और मध्यमा उंगली से पकड़ते ही सीधे हाथ में कैंची लेकर जरुरत के हिसाब से लंबाई में काटें.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए टिप्स एंड ट्रिक्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 28, 2020, 12:11 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button