नगर पालिका की ओर से जरूरत मंदों को बांटी गई सूखा राशन सामाग्री, वार्ड नं. 1 से हुआ शुभारंभ
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200428-WA0028.jpg)
नगर पालिका की ओर से जरूरत मंदों को बांटी गई सूखा राशन सामाग्री, वार्ड नं. 1 से हुआ शुभारंभ
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
डोंगरगढ- 22 मार्च से पूरे देश में चल रहे लाकडॉउन् के चलते गरीब व जरूरत मंदों के सामने दो वक़्त की रोटी का जुगाड़ करना एक बड़ी समस्या के उभर कर आई है लेकिन
आपातकाल के इस दौर में अपने नगर व देशवासियों की सेवा करने वालों की भी कमी नहीं रही फिर चाहे वह सूखा राशन बांटकर हो या फिर पका हुआ भोजन बांटकर। कई समाजसेवी व राजनीतिक संगठनों ने अपने अपने स्तर पर लोगों की सेवा
की। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ की आराध्य नगरी डोंगरगढ में नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में पार्षद निधि से नगर के सभी 24 वार्डो में सुखा राशन सामाग्री के पैकेट का वितरण का शुभारंभ विधायक भुनेश्वर बघेल की उपस्थिति में किया गया। सामाग्री का वितरण 28 अप्रैल मंगलवार को वार्ड नं. 1 के कुम्हार भवन से किया गया जहाँ पर वार्ड नं. 1 के लगभग 10 जरूरत मंद लोगो को सूखा राशन सामाग्री के पैकेट का वितरण किया गया तथा शेष जरूरतमंदों को पार्षद शिव निषाद, सफाई दरोगा अमर करसे व उनके सहयोगियों के द्वारा घर-घर पहुंचकर सामाग्री का वितरण किया गया। उक्त पैकेट में 5 किलो आटा, आलू, प्याज, साबुन, तेल, पीसी मिर्च, हल्दी, धनिया, निरमा, नमक, शक्कर, चायपत्ती, चना, शामिल हैं। यह सामाग्री वार्ड नं. 1 के लगभग 540 बीपीएल कार्डधारी परिवारों को वितरित की गई है। जिसमें लगभग 30 बिना राशन कार्ड वाले भी शामिल हैं।इस मौके पर विधायक भुनेश्वर बघेल के अलावा मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमशंकर देशलहरा, नलिनी मेश्राम, संजय श्रीवास्तव, संजीव गोमास्ता, इंजीनियर विजय मेहरा, सब इंजीनियर ध्रुव, एल्डरमैन रिम्मी भाटिया, सूरज साहू , हरीश भंडारी सहित अन्य उपस्थित थे। सामाग्री वितरण के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया तथा सभी ने अपने चेहरे को मास्क व रुमाल से ढका लेकिन इसी बीच एल्डरमैन रिम्मी भाटिया अपने चेहरे को बिना ढके ही सामाग्री वितरण में शामिल हुए।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100