इस अमेरिकी महिला सैनिक को माना जा रहा कोरोना का पहला मरीज, मिली हत्या की धमकी american citizen first coronavirus patient in china | knowledge – News in Hindi
पिछले साल अक्टूबर में वुहान में आयोजित Military World Games के दौरान सेना की तरफ से ये अफसर Maatje Benassi भी शामिल हुई थीं. वर्जिनिया में अमेरिकी सेना के Fort Belvoir में काम करने वाली माट्जे वहां पर बतौर सुरक्षा अधिकारी काम करती हैं. वहीं माट्जे के पति रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर हैं. कंस्पिरेसी थ्योरी की शुरुआत माट्जे के चीन से अमेरिका लौटने के बाद हुई. चीनी मीडिया ने दावा किया कि वायरस यूएम का फैलाया जैविक हथियार है. यहां तक कि चीन की सरकार के एक अधिकारी Zhao Lijian ने सार्वजनिक तौर पर ये दावा कर दिया. विदेश मंत्रालय देख रहे इस अधिकारी ने एक वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि खुद अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (सीडीसी) के निदेशक रॉबर्ट रेडफिल्ड ने ये कोविड-19 से हुई मौतों की जानकारी दी.
2/2 CDC was caught on the spot. When did patient zero begin in US? How many people are infected? What are the names of the hospitals? It might be US army who brought the epidemic to Wuhan. Be transparent! Make public your data! US owe us an explanation! pic.twitter.com/vYNZRFPWo3
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) March 12, 2020
इसके बाद से चीन इसी बात को हवा देने लगा कि अमेरिका में ही कोरोना वायरस का पेशेंट जीरो है, जिससे चीन और फिर बाकी देशों में बीमारी फैली. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि रॉबर्ट रेडफिल्ड ने यह माना है कि अमेरिका में फ्लू के कुछ मरीजों की पहचान में संभवत: गलती हुई है और वे कोरोना वायरस से ग्रस्त थे. हालांकि चीन के विदेश अधिकारी Lijian और वहां के अखबार, किसी ने भी अपने दावों की पुष्टि नहीं की.
इसी बीच चीन की नजर यूएम की सैन्य अधिकारी माट्जे पर गई, जो अक्टूबर में वुहान आ चुकी थीं. मिलिट्री वर्ल्ड गेम में शामिल होने आई माट्जे को प्रतियोगिता के दौरान पसलियों में चोट आई. दुर्घटना से परेशान माट्जे के कोरोना हथियार होने को सबसे पहले हवा दी अमेरिका के ही एक यूट्यूबर George Webb ने. 100,000 से ज्यादा फैन फॉलोइंग वाला जॉर्ज पहले भी अफवाहों उड़ाता रहा है. जैसे साल 2017 में उसने एक जहाज में बम होने की बात कह दी थी, जिसके बाद अफरातफरी मच गई. हालांकि बाद में ये बात झूठी साबित हुई. अब इसी यूट्यूबर जॉर्ज ने माट्जे के बारे में कहा कि वो कोरोना की मरीज थीं, जिसकी वजह से चीन में केस फैले. यूट्यूब पर अफवाह फैलने के बाद इसे ही Chinese Communist Party ने भी मान लिया और अमेरिका की इस नागरिक को दोष देने लगी.
माट्जे के घर अनाम चिट्ठियां आ रही हैं जिसमें कोरोना फैलाने का दोषी मानते हुए उन्हें धमकी मिल रही है
बता दें कि अक्टूबर के बाद से अब तक माट्जे या उनके पति दोनों में ही न तो कोरोना के कोई लक्षण दिखे हैं और न ही कोई जांच हुई है जो पॉजिटिव आई हो. पूरी तरह से सेहतमंद जोड़े को लेकर लगातार यूट्यूब और हर सोशल मीडिया पर बातें हो रही हैं. उनकी फोटो और घर का पता भी सार्वजनिक हो चुका है. साथ ही चीन को दुनिया के निशाने पर लाने का आरोप लगाते हुए जान से माने की धमकियां भी मिल रही हैं. उन्हें लगातार मेल, फोन और यहां तक कि धमकीभरी चिट्ठियां भी मिल रही हैं.
सीएनएन से बातचीत में माट्जे ने कहा कि अब बात साफ भी हो जाए तो भी हमारी इमेज को नुकसान हो चुका है. जब भी लोग मेरे नाम को गूगल करेंगे, मैं कोरोना के मामले में पेशेंट जीरो ही दिखूंगी. ये भयानक सपने जैसा है. धमकियों से बचने और अपनी इमेज बचाने के लिए इस अमेरिकी कपल ने अमेरिकी कानूनविदों से भी मदद मांगी लेकिन फिलहाल तक कोई ठोस मदद नहीं मिल सकी है.
माट्जे के पति मैट एयरफोर्स से रिटायर्ट अधिकारी हैं लेकिन वे भी फिलहाल साइबर बुलीइंग के शिकार हैं
इधर चीन में सारे ही लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म पर इस तरह की वीडियो आ रही है, जिसमें माट्जे को कोरोना का पहला मरीज बताया जा रहा है. इसमें WeChat, Weibo और Xigua Video जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं. माट्जे और उनके पति मैट ने YouTube से भी इसकी शिकायत की लेकिन जब तक वहां से वीडियो हटा, तब तक ये दूसरी जगहों पर लिया जा चुका था.
Boston University School of Law के प्रोफेसर डेनियल साइट्रन के मुताबिक चूंकि अभी तक फेडरल लॉ के तहत ऐसी वीडियो बनाने वालों की कोई कानूनी जिम्मेदारी नहीं होती, इसलिए ऐसा किया जा रहा है. साइबर मॉब पर भी यूएस का कानून आमतौर पर कोई कदम नहीं लेता है.
ये भी देखें:
उत्तर कोरिया में किम जोंग के वो चाचा कौन हैं, जो सत्ता का नया केंद्र बनकर उभरे हैं
दुनिया की सबसे खतरनाक लैब, जहां जिंदा इंसानों के भीतर डाले गए जानलेवा वायरस
दुनियाभर के विमानों में अब कोरोना के बाद कौन सी सीट रखी जाएगी खाली
तानाशाह किम जोंग की एक ट्रेन रिजॉर्ट के पास दिखी, बाकी स्पेशल ट्रेनें कहां हैं