भारत के कोविड-19 रैपिड टेस्ट पर रोक लगाने से भड़का चीन, दी यह नसीहत, | china – News in Hindi
भारत ने कोविड-19 रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट्स के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.
भारत ने चीन से आयात किए गए कोविड-19 रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट्स (Covid-19 rapid antibody test kits) के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. उसका कहना है कि इसके रिजल्ट विश्वसनीय नहीं हैं.
भारत सरकार ने सोमवार को राज्य सरकारों के लिए गाइडलाइंस जारी किए. इसमें कहा गया कि वे चीन में बने कोविड-19 रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट्स का इस्तेमाल रोक दें. भारत सरकार ने यह निर्देश इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की रिपोर्ट के बाद जारी किए. आईसीएमआर ने कहा, ‘ग्वांगझू वोंड्फो बायोटेक और झुहाई लिवसन डायग्नोस्टिक्स में बने किट का परीक्षण किया गया है. इनके नतीजों में बड़ा अंतर देखने को मिला है. हालांकि, शुरुआत में सर्विलांस के तौर पर इसकी रिपोर्ट अच्छी थी.’
चीन ने एंटीबॉडी रैपिड किट्स के इस्तेमाल पर रोक पर नाराजगी जताई है. चीनी दूतावास के प्रवक्ता जी रोंग ने कहा, ‘चीन जो भी मेडिकल प्रॉडक्टस निर्यात करता है, उसे बहुत महत्व देता है. हमने भारत में आईसीएमआर और चीन की दो कंपनियों से बात कर मामले की तह तक जाने की कोशिश की.’
कई देशों को निर्यात करता है चीनजी रोंग ने कहा कि जब हमने दोनों चीनी कंपनियों से बात की. उन्होंने बताया कि उनके रैपिड टेस्ट किट को नेशनल मेडिकल प्रॉडक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना और भारत के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी दोनों ने ही अच्छा प्रॉडक्ट माना था. उन्होंने कहा कि चीन ये किट यूरोप, एशिया और अमेरिका के कई देशों को निर्यात करता है.
भारत पर ही लगा दिया आरोप
चीन ने किट के काम नहीं करने के मामले में भारत पर ही अप्रत्यक्ष ढंग से आरोप लगा दिए. रोंग ने कहा कि इन रैपिड किटस को स्टोर करने और ट्रांसपोर्टेशन में बेहद सावधानी रखनी पड़ती है. यह काम सिर्फ प्रोफेशनल व्यक्ति ही कर सकता है. यदि इसके रखरखाव में कोई गलती हुई तो इसकी टेस्ट रिपोर्ट में अंतर आ सकता है.
चीन की सद्भावना का सम्मान करे भारत
जी रोंग ने कहा कि चीन यह उम्मीद करता है कि भारत उसकी सद्भावना और ईमानदारी का सम्मान करेगा. वह चीन की दो कंपनियों से संवाद करके इस मामले को सुलझा लेगा. जी रोंग ने कहा कि वायरस सबके दुश्मन हैं और हम सब मिलकर ही इससे जीत सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
चीन से तुलना पर बोले सहस्त्रबुद्धे- अपनी शर्तों पर निवेश चाहता है भारत
किम जोंग पर ट्रंप ने बढ़ा दी कन्फ्यूजन, कहा- उन्हें अच्छी सेहत की शुभकामनाएं
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चीन से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 11:07 AM IST