COVID-19: लॉकडाउन के बाद करना चाहते हैं हवाई यात्रा तो तैयार रखें मेडिकल सर्टिफिकेट| coronavirus want to board flight after lifting lockdown medical certificate may be mandatory | nation – News in Hindi
देश में फ्लाइट्स और ट्रेनों के 15 मई के बाद दोबारा चलने की उम्मीद है.
देश में फ्लाइट्स और ट्रेनों के 15 मई के बाद दोबारा चलने की उम्मीद है. डॉक्टरों, नौकरशाहों, एयरपोर्ट और एयरलाइंस के अधिकारियों की एक टेक्निकल कमिटी हवाई यात्रा के नए नियमों पर विचार कर रही है, ताकि कोरोना महामारी (Covid-19) को फ्लाइट में फैलने से रोका जा सके.
अंग्रेजी की बिजनेस वेबसाइट ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ की खबर के मुताबिक डॉक्टरों, नौकरशाहों, एयरपोर्ट और एयरलाइंस के अधिकारियों की एक टेक्निकल कमिटी हवाई यात्रा के नए नियमों पर विचार कर रही है, ताकि कोरोना महामारी को फ्लाइट में फैलने से रोका जा सके. इसके लिए कमिटी यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार कर रहा है. जल्द ही इसे जारी किया जाएगा. बता दें कि देश में फ्लाइट्स और ट्रेनों के 15 मई के बाद दोबारा चलने की उम्मीद है. वहीं, देश में पूरी तरह से लॉकडाउन जून तक हटाया जा सकता है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 8:59 AM IST