Uncategorized

सतर्कता के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं पुरुष और महिला हॉकी टीमें – Men and women hockey teams are training with caution

बेंगलुरु।

भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद पूरी सतर्कता के साथ अपनी ओलम्पिक ट्रेनिंग कर रही हैं। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय खेल प्राधिकरण के सभी केंद्र अगले आदेश तक बंद कर दिए हैं और केवल वही शिविर जारी हैं जहां ओलम्पिक तैयारी की ट्रेनिंग चल रही है।

भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों को टोक्यो ओलम्पिक में क्रमश: न्यूजीलैंड और हॉलैंड के खिलाफ 25 जुलाई को मुकाबलों से अपनी शुरुआत करनी है। बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र में चल रहे इस शिविर में खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ सभी जरूरी सावधानी बरत रहा है। खिलाडिय़ों और स्टाफ के लिए जरूरी उपकरण रखे गए हैं ताकि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी भी गैर अधिकृत व्यक्ति को परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

भारतीय पुरुष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, ‘कोविड-19 का हमारे अभ्यास सत्रों पर कोई असर नहीं पड़ा है। हम लगातार अपने हाथ धोते हैं और हमारे तापमान की रोज जांच की जाती है। शिविर में अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम सुरक्षित वातावरण में ट्रेनिंग करें।’

भारतीय महिला कप्तान रानी ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम भाग्यशाली है जो इतने सुरक्षित वातावरण में ओलम्पिक की तैयारी कर रही है। रानी ने कहा, ‘हमारे स्वास्थ्य की रोजाना जांच की जाती है और हम अपनी ट्रेनिंग में सभी जरूरी सावधानी बरत रहे हैं।’



Source link

Related Articles

Back to top button