खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना के कारण अटक सकता है भिलाई व रिसाली,जामुल निकाय का चुनाव

सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता लंबे समय तक रहने का अंदेशा

भिलाई। कोरोना संकट के चलते भिलाई और रिसाली नगर निगम का और जामुल नगर पालिका का चुनाव अटक सकता है। इन दोनों निकायों में इसी वर्ष दिसंबर में चुनाव होना है। कोरोना पर हालात नियंत्रण में आने के बावजूद सोशल डिस्टेसिंग की अनिवार्यता लंबे समय तक लागू रहने का अनुमान है। ऐसी स्थिति में इन दोनों निकायों के चुनाव को आगे बढ़ाये जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।
दुर्ग जिले के सबसे बड़े भिलाई नगर निगम और इससे अलग होकर बने रिसाली निगम के चुनाव समय सीमा के भीतर होने की संभावनाओं पर प्रश्नचिन्ह उभर आया है। इन दोनों निकायों का चुनाव इसी वर्ष दिसंबर में संपन्न करााये जाने की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो चुकी थी। लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने घोषित लॉकडाउन ने चुनावी तैयारियों पर ब्रेक लगा दिया है। अब स्थिति नियंत्रण में आने के बावजूद सोशल डिस्टेसिंग समेत कोरोना रोकने के लिए लागू अन्य जरुरी उपायों को अपनाने की प्रशासनिक बाध्यता के चलते चुनाव कराया जाना संभव प्रतीत नहीं होता। ऐसे में हो सकता है कि मौजूदा निर्वाचित परिषद का कार्यकाल खत्म होते ही भिलाई निगम में प्रशासक की तैयारी कर कोरोना संक्रमण का खतरा पूरी तरह से टल जाने के बाद चुनाव कराया जाए। गौरतलब रहे कि नगर निगम भिलाई के मौजूदा परिषद का कार्यकाल जनवरी 2021 को पूरा हो जाएगा। इस स्थिति में दिसंबर 2020 को चुनाव कराया जाना निश्चित था। भिलाई निगम से अलग होकर बने रिसाली में परिसीमन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। भिलाई के 13 वार्ड रिसाली में चले गए। इससे भिलाई के 70 में से 57 वार्ड बचे थे। जिनको नये परिसीमन से विभक्त करते हुए पुन: 70 वार्ड का खाखा तैयार कर लिया गया है। इस पर दावा आपत्तियों का निराकरण होने से पहले लॉकडाउन घोषित हो गया। अब जब कोरोना पर पुरी तरह से काबू पा लिया जाएघा, तभी परिसीमन को अंतिम रूप दिया जा सकेगा। इस प्रक्रिया में समय लग सकता है। वार्डों का परिसीमन पूरा हो जाने के बाद पार्षद पद के लिए आरक्षण तय किया जाएघा। यह कार्य पहले दिसंबर में चुनाव की स्थिति में अगस्त-सितंबर में निपटा लिया जाता था। लेकिन अब इसमें भी समय लगने की संभावनाओं के चलते चुनाव के निश्चित समयावधि पर होने में प्रश्नचिन्ह उभर आया है।
वहीं जामुल नगर पालिका के मौजूदा परिषद का कार्यकाल भी इसी वर्ष अंत में पूरा होना है। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इस पालिका के चुनाव भी समय पर कराये जाने पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। राजनीतिक गलियारे में चल रही चर्चा को माने तो जामुल पालिका में भी चुनाव समय पर नहीं होगा और प्रशासक बिठाकर कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण मेें अ जाने के बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। एक अनुमान यह भी है कि भिलाई-चरोदा निगम के दिसंबर 2021 में पूरे हो रहे कार्यकाल को देखते हुए छह माह पहले जून 2021 में एक साथ भिलाई-रिसाली, चरोदा और जामुल में चुनाव कराया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button