देश दुनिया

हरियाणा सरकार का आदेश- दिल्ली के मंडियों में फल और सब्जियां लेकर गए तो होगी कार्रवाई – Haryana government order on azadpur sabji mandi fruits and vegetables affected nodrss | nation – News in Hindi

हरियाणा सरकार का आदेश- दिल्ली के मंडियों में फल और सब्जियां लेकर गए तो होगी कार्रवाई

हरियाणा सरकार ने दिल्ली के आजादपुर मंडी को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया है.(फाइल फोटो)

हरियाणा सरकार (Haryana Government) के इस आदेश के बाद दिल्ली की मंडियों में फल और सब्जियों के भाव बढ़ सकते हैं.

चंडीगढ़. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने एक बड़ा आदेश जारी किया है. हरियाणा सरकार ने सोनीपत से दिल्ली की आजादपुर मंडी में फल और सब्जियां लेकर जाने वाले विक्रेताओं के जाने पर रोक लगा दी है. हरियाणा की खट्टर सरकार के इस आदेश के बाद दिल्ली की मंडियों में फल और सब्जियों के भाव बढ़ सकते हैं. देश की सबसे बड़ी आजादपुर सब्जी मंडी में इस फैसले का व्यापक प्रभाव देखने को मिल सकता है.

आजादपुर मंडी को लेकर जारी किए आदेश
हरियाणा सरकार के इस आदेश में कहा गया है कि अगर सरकार के आदेश के बावजूद भी कोई किसान या व्यापारी दिल्ली की आजादपुर मंडी में फल और सब्जियां बेचने जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. सरकार उन व्यापारियों पर जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दंड संहिता 1973 की धारा 188 के तहत कार्यवाही करेगी.

covid-19, coronavirus, lockdown, azadpur sabji mandi, sonipat, haryana government, manohar lal khattar, cm haryana, haryana news, chandigarh news, corona virus, covid 19, कोरोना वायरस, कोविड 19, दिल्ली-एनसीआर, आजादपुर सब्जी मंडी, सोनीपत मंडी, हरियाणा सरकार, दिल्ली सरकार,

हरियाणा सरकार के इस आदेश के बाद दिल्ली की मंडियों में फल और सब्जियों के भाव बढ़ सकते हैं.

इसके साथ ही सरकार ने सोनीपत की मंडियों में हरियाणा पुलिस को ये सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं कि मंडियों में आने वाले किसान और व्यापारी जिला सोनीपत के ही निवासी हो. हिमाचल प्रदेश से आने वाली फल और सब्जियों का ही सोनीपत की मंडियों में प्रवेश हो सकेगा.

ऐसा कहा जा रहा है कि हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय किया है. दिल्ली देश में कोरोना का सबसे बड़े हॉटस्पॉट सेंटर्स में से एक है. इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने का फैसला किया है.

गौरतलब है कि दुनिया में कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं, हरियाणा में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 299 हो गई है और इससे संक्रमित 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राज्य में 24 विदेशी नागरिकों सहित कुल 299 कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 204 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 91 लोगों का इलाज जारी है. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 3 मौतें हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: 

ट्रेन चलाने के लिए रेलवे बना रहा है स्पेशल प्लान, लागू हो सकते है 5 नए नियम

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 27, 2020, 8:17 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button