देश दुनिया

COVID-19: CISF को दिए गए 5,000 फेस हुड, कोरोना से बचाने में करेंगे मदद | covid-19 Five thousand face hoods provided to CISF | nation – News in Hindi

COVID-19: CISF को दिए गए 5,000 फेस हुड, कोरोना से बचाने में करेंगे मदद

सीआईएसएफ को प्रदान किए गए पांच हजार फेस हुड (फाइल फोटो)

एसआईएमएटीएस के कुलाधिपति डॉ एन एम वीरैयन ने सीआईएसएफ के डीआईजी विनय कालरा और चेन्नई हवाई अड्डे (Airport) पर सीआईएसएफ कमांडेंट आशीष कुमार को फेस हुड प्रदान किए.

चेन्नई. कोविड-19 (Covid-19) से अग्रिम मोर्चे पर मुकाबला कर रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) कर्मियों को यहां स्थित एक शिक्षण संस्थान द्वारा डिजाइन किए गए पांच हजार फेस हुड प्रदान किए गए. संस्थान का दावा है कि सिर और चेहरे को ढकने वाले फेस हुड से लार की बूंदों से फैलने वाले संक्रमण से बचा जा सकेगा.

सविता चिकित्सा एवं तकनीकी विज्ञान संस्थान (एसआईएमएटीएस) ने बताया कि सविता मेडिकल कालेज के वैज्ञानिकों ने कम खर्च में सुरक्षा फेस हुड का निर्माण किया है. संस्थान ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘यह फेस हुड इलास्टिक से बना है और उपलब्ध फेस हुड से अधिक सुविधाजनक है.’

एसआईएमएटीएस के कुलाधिपति डॉ एन एम वीरैयन ने सीआईएसएफ के डीआईजी विनय कालरा और चेन्नई हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ कमांडेंट आशीष कुमार को फेस हुड प्रदान किए.

ये भी पढ़ें- PM मोदी की बैठक में बोले विजय रूपाणी, धीरे-धीरे खत्म किया जाए लॉकडाउन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 27, 2020, 7:40 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button