Uncategorized

माओवादियों के आतंक के दर्द को कम करने के लिए युद्घ स्तर पर काम चल रहा

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल इलाके में लोगों के बीच सामंजस्य बनाने और उनके भीतर माओवादियों के आतंक के दर्द को कम करने के लिए युद्घ स्तर पर काम चल रहा है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 85वीं बटालियन की मोबाइल मेडिकल टीम यहां स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ माओवादियों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए लोगों को विश्वास दिला रहे हैं। मोबाइल मेडिकल टीम बीजापुर-गंगालूर एक्सिस पर लोगों को उनके घर तक स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध करा रही है। विश्व कैंसर दिवस पर यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अति संवेदनशील नक्सलग्रस्त इलाके रेड्डी में मेडिकल कैम्प के जरिये मुफ्त चिकित्सा प्रदान की। इसकी खुशी का इजहार यहां की महिलाओं ने नाच-गाने के साथ किया। अति संवेदनशील क्षेत्र में जवानों के द्वारा किया गया यह कार्य निःसंदेह ही प्रशंसनीय है। साथ ही लोगों का स्वयं में व भारत की संविधान, व्यवस्था में आस्था जगाने एवं उन्हें माओवादी विचारधाराओं से दूर ले जाने के कार्य के रूप में अविस्मरणीय व दूसरों के लिये प्रेरणादायक है। जवान न सिर्फ चिकित्सीय सुविधा दे रहे हैं, बल्कि गांव वालों में आत्मविश्वास जगाकर उनके भीतर पनप रहे माओवादियों के आतंक को कम करने की दवा भी दे रहे हैं।

गांव वालों की कर रहे हर संभव मदद

बटालियन के कमांडेंट सुधीर कुमार ने बताया कि सुदूर क्षेत्रों में संगठित मेडिकल कैम्प के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के साथ-साथ उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना ही उनके मिशन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि यहां के गांव वालों को सुविधा मुहैया कराने के साथ-साथ दैनिक उपयोग से जुड़ी चीजों, जैसे कंबल, मच्छरदानी, बर्तन, कपड़ों का वितरण किया गया। चिकित्सा शिविर में लगभग 400 लोग शामिल हुए। ग्रामीणों ने परंपरा के अनुसार नृत्य कर सीआरपीएफ के जवानों का सम्मान किया।

पहाड़ी इलाकों में पहुंचा रहे दवाई

सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन ने मोबाइल मेडिकल टीम के तहत छत्तीसगढ़ के बीजापुर-गंगालूर एक्सिस पर लोगों को उनके घर तक स्वास्थ्य सुविधा और दवाई पहुंचाने का संकल्प पहले ही ले रखा है। इस क्षेत्र के लोग भौगौलिक कठिनाइयों, पहाड़ी व जंगली क्षेत्रों, यातायात के साधन के अभावों व चिकित्सा केंद्रों के काफी दूर होने की वजह से चिकित्सा सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button