प्रयागराज में फंसे करीब 10 हजार छात्रों को सीएम योगी का तोहफा, इन जिलों में पहले 300 बसें पहुंचाएंगी घर- CM Yogi adityanath gift to approx 10 thousand students stranded in Prayagraj 300 buses to sent home Varanasi jaupur pratapgarh sonbhadra upas | kaushambi – News in Hindi


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में फंसे करीब 10 हजार छात्रों को तोहफा देिया है
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि पहले चरण में ये 300 बसें, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर और चित्रकूट छात्र-छात्राओं को लेकर जाएंगीं. इसके बाद दूसरे चरण में प्रदेश के दूसरे जिलों जाएंगीं.
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ही मीटिंग में कहा कि जब हम कोटा में फंसे बच्चों की चिंता कर सकते हैं तो प्रयागराज में यूपी के ही विभिन्न जिलों के छात्र-छात्राओं को भी उनके घर पहुंचाएंगे. अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रयागराज में करीब 9 से 10 हजार छात्र-छात्राएं हैं, इन्हें 300 बसें लगाकर इन्हें गृह जनपद पहुंचाने का आदेश हुआ है. इस संबंध में रोडवेज डिपार्टमेंट के साथ डीएम और एसएसपी को आदेश जारी हो गए हैं. इन्हें चरणबद्ध तरीके से भेजा जाएगा. जो भी बसें प्रयागराज से भेजी जाएंगीं. उनमें आरक्षी भी तैनात किए जाएंगे. ये प्रयागराज में तीन स्थानों से चलेंगीं.
In the first round, students will sent to their homes in Sonbhadra, Mirzapur, Chandoli, Varanasi, Jaunpur, Pratapgarh, Kaushambi, Fatehpur & Chitrakoot. Students from other districts will be sent in the second round: Additional Chief Secretary (Home) Awanish Awasthi #lockdown https://t.co/5UpoeFIr6g
— ANI UP (@ANINewsUP) April 27, 2020
पहले चरण में इन जिलों में भेजे जाएंगे छात्र
अवनीश अवस्थी ने बताया कि पहले चरण में ये 300 बसें, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर और चित्रकूट छात्र-छात्राओं को लेकर जाएंगीं. इसके बाद दूसरे चरण में प्रदेश के दूसरे जिलों जाएंगीं. यदि वहां कोई अन्य प्रदेश के छात्र होंगे तो उन्हें भी अनुमति मिल जाएगी. सभी छात्रों से निवेदन है कि जल्दीबाजी न करें, दो दिन में ये व्यवस्था हो जाएगी.
सरकारी टीचर बनेंगे कोरोना वॉरियर्स
इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रदेश के डिग्री कॉलेजों से लेकर बेसिक टीचरों तक सभी को कोरोना वॉरियर्स बनाया जाएगा. इसके लिए सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि सभी को ट्रेनिंग दी जाए. पैरामेडिकल स्टाफ और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के लोग सभी को ट्रेनिंग देंगे. इसके लिए हर जिले में मास्टर ट्रेनर्स की तैनाती की जाएगी. इस दौरान एक ऐप भी तैयार किया जाएगा, जिससे इन्हें नियमों का पालन करने में आसानी होगी.
अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस आपदा से निपटने के लिए गठित टीम-11 के साथ दैनिक बैठक करते हुए प्रदेश में आपदा की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी को आवश्यक बताते हुए जनसुविधाओं का समुचित ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें :
यूपी के सरकारी शिक्षक बनेंगे कोरोना वॉरियर, सीएम ने ट्रेनिंग के दिए निर्देश
यूपी में 30 जून तक हैंड सैनिटाइजर बेचने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कौशाम्बी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 27, 2020, 6:06 PM IST