बाईचुंग भूटिया ने किया ऐसा ऐलान जो बड़े-बड़े नेता भी नहीं कर पाए, वीडियो वायरल – Bhaichung Bhutia step ahead for workers, tweet to give shelter
गंगटोक
21 दिनों के लॉकडाउन के कारण हजारों मजदूर और गरीबों का पलायन देखने को मिला। लॉकडाउन के बीच दिहाड़ी मजदूरों का सैलाब सड़कों पर उतर आया।
इसी बीच भारतीय फुटबॉल के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने प्रवासी मजदूरों को छत देने ऐलान किया है। बाईचुंग भूटिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।बाईचुंग भूटिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं उन प्रवासी श्रमिकों के लिए परेशान हूं जो कोरोन वायरस और लॉकडाउन से बचने के लिए अपने-अपने घरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। मैं ऐसे कर्मचारियों को आश्रय देने के लिए सिक्किम स्थित लुम्सेय और तडोंग में अपनी बिल्डिंग देने की पेशकश कर रहा हूं और उन्हें सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने का सुझाव देता हूं। मैं और यूनिटेड सिक्किम फुटबॉल क्लब (USFC) उनकी मदद करेंगे।
ज्ञात हो कि भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस के 1190 से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
I feel strongly for the migrant workers who hope to reach their homes to survive coronavirus and the nationwide lockdown. I’m offering my building in Lumsey, Tadong to shelter such workers and suggest them to follow govt’s guidelines. I and USFC will help them get the basics. pic.twitter.com/cS4hQuKwMP
— Bhaichung Bhutia (@bhaichung15) March 30, 2020