Mumbai Mayor Kishori Pednekar dresses as a nurse as a mark of respect | nation – News in Hindi


मेयर किशोरी पेडनेकर ने नर्सों के पेशे को सम्मान देने के लिए उनके जैसे ही कपड़े पहने.
मेयर किशोरी पेडनेकर (Mayor Kishori Pednekar) ने सीएनएन न्यूज़18 को बताया कि वह हॉस्पिटल स्टाफ को यह बताना चाहती हैं कि वह भी एक फ्रंटालाइन वर्कर हैं और वह कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ाई में उनके योगदान की सराहना करना चाहती हैं.
इसलिए पहने नर्स के कपड़े
किशोरी ने सीएनएन न्यूज़18 को बताया कि वह हॉस्पिटल स्टाफ को यह बताना चाहती हैं कि वह भी एक फ्रंटालाइन वर्कर हैं और वह उनके योगदान की सराहना करना चाहती हैं.
हाल ही में मुंबई में 53 पत्रकारों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मेयर किशोरी पेडनेकर आईसोलेशन के लिए चली गई थीं.उधर बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने मुंबई के 348 नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन कैंसल करने के निर्देश दिए हैं.
ठाणे में सोसाइटी के लोगों को दी गई चेतावनी
वहीं महाराष्ट्र में ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने आवासीय सोसाइटी के पदाधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर उनके क्षेत्र में निवासी बंद का उल्लंघन करते पाए गए तो उन पर आपराधिक मामले दायर किए जाएंगे. केंद्र सरकार ने हाल ही में ठाणे को संक्रमण से बेहद प्रभावित क्षेत्रों में से एक घोषित किया था.
आदेश जारी करते हुए ठाणे नगर निगम के आयुक्त विजय सिंघल ने सोमवार को कहा कि आवासीय सोसाइटी के अध्यक्ष और सचिव को यह सुनिश्चित करना होगा कि इन सोसाइटी में रहने वाले लोग राज्य सरकार के बंद के नियम का पालन करें. अगर पदाधिकारी यह सुनिश्चित नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई होगी और उन्हें उनके पद से भी हाथ धोना पड़ेगा.
बता दें महाराष्ट्र में फिलहाल 8068 केस सामने आए हैं जिसमें से 6538 केस एक्टिव हैं. राज्य में अब तक 1188 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 342 लोगों की जान चली गई है.
ये भी पढ़ें-
रैपिड टेस्ट किट की खरीद पर ICMR ने कहा- भारत को 1 रुपये का भी नुकसान नहीं हुआ
Franklin निवेशकों के लिए खुशखबरी! कंपनी के किया जल्द पैसा वापस करने का ऐलान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 27, 2020, 6:27 PM IST