देश दुनिया

देश की मदद के लिये फिर आगे आया SAIL, इन राज्यों को दिये एक-एक करोड़ रुपये|covid-19 sail helped jharkhand odisha chhattisgarh and west bengal by giving 1 crore to each state nodtg | ranchi – News in Hindi

COVID-19: मदद के लिए फिर आगे आया SAIL, इन राज्यों को दिये एक-एक करोड़ रुपये

SAIL ने झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल को दिये एक-एक करोड़ रुपये (फाइल फोटो)

सेल (SAIL) ने अपने संयंत्र और इकाइयों के अस्पतालों और आसपास क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए लगभग 300 आइसोलेशन बेड और लगभग 600 क्वारंटाइन सुविधाएं स्थापित की हैं.

नई दिल्ली. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से उत्पन्न हालात से निपटने के प्रयासों में सहयोग का विस्तार करते हुए चार राज्यों- झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक-एक करोड़ रुपए का योगदान किया है. सरकारी क्षेत्र की इस कंपनी ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. इन राज्यों में सेल के 5 एकीकृत इस्पात संयंत्र – झारखंड में बोकारो इस्पात संयंत्र, ओडिशा में राउरकेला इस्पात संयंत्र, छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात संयंत्र और पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर एवं इस्को इस्पात संयंत्र स्थित हैं. कंपनी ने कहा है कि उसने इन चार राज्यों में से हर राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक- एक करोड़ रुपये की राशि का योगदान किया है.

सेल (SAIL) के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा, “सेल ने इस देशव्यापी संकट की घड़ी में आगे बढ़कर पहल करते हुए, उन 4 राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक– एक करोड़ रुपये की राशि का सहयोग करने का निश्चय किया है, जिन राज्यों में हमारे एकीकृत इस्पात संयंत्र स्थित हैं. यह राशि सेल द्वारा पीएम केयर्स फंड में 30 करोड़ रुपये के साथ ही, सेल कार्मिकों के एक दिन का वेतन, जो करीब 9 करोड़ रुपये के बराबर होगा, के योगदान के अलावा है.”

300 आइसोलेशन बेड और लगभग 600 क्वारंटाइन सुविधाएं स्थापित की
सेल ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी अभियान में भागीदारी के साथ बचाव के जरूरी कदम उठाए हैं. सेल ने अपने संयंत्र और इकाइयों के अस्पतालों और आसपास क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए लगभग 300 आइसोलेशन बेड और लगभग 600 क्वारंटाइन सुविधाएं स्थापित की हैं. सेल ने अपने राउरकेला इस्पात संयंत्र के जनरल अस्पताल में एक कोविड-19 परीक्षण प्रयोगशाला और बोकारो संयंत्र के बोकारो जनरल अस्पताल में इस संक्रामक रोग से पीड़ित रोगियों के लिए पूरी तरह समर्पित देखभाल केंद्र स्थापित किया है. कंपनी ने ओडिशा सरकार को पांच वेंटिलेटर सौंपे हैं. सेल ने “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना” के तहत कंपनी के हिमाचल प्रदेश में स्थित कन्द्रोड़ी और उत्तर प्रदेश में– जगदीशपुर स्टील प्रोसेसिंग यूनिट समेत देश भर में स्थित संयंत्रों और इकाइयों में व्यापक स्तर पर अन्नदान किया है.ये भी पढ़ें: निजामुद्दीन मामलाः मौलाना साद पर कसता जा रहा ED का शिकंजा, मरकज के कर्मचारियों ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा…

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रांची से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 27, 2020, 5:42 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button