छत्तीसगढ़

बस्तर संभाग के छात्र-छात्राओं को रखा जाएगा कांकेर जिले के क्वारेंटाईन सेंटर मे कांकेर

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-बस्तर संभाग के छात्र-छात्राओं को रखा जाएगा कांकेर जिले के क्वारेंटाईन सेंटर मे कांकेर- नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान संपूर्ण देश में लॉकडाउन प्रभावी होने के कारण राजस्थान कोटा के कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत बस्तर संभाग के छात्र-छात्राओं को उनके गृह जिले हेतु वापस लाया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं को उनके घर भेजने से पूर्व 14 दिन तक क्वारेंटाईन सेंटर में रखा जाना है। बस्तर संभाग के छात्र-छात्राओं को कांकेर जिले के क्वारेंटाईन सेंटर में रखे जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के.एल. चौहान द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। क्वारेंटाईन सेंटर बालक छात्रावास ईमलीपारा कांकेर में अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार कश्यप, सहायक शिक्षक पंचायत लोकेश्वर साहू और प्रधान पाठक उमा शंकर सलाम की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार क्वारेंटाईन सेंटर विशिष्ट कन्या छात्रावास कांकेर में मण्डल संयोजक सुरेश कुमार कुल्हारिया, अधीक्षिका श्रीमती श्लेषा निषाद और श्रीमती आशा शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।

उक्त क्वारेंटाईन सेंटर में संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त विवेक दलेला होंगे तथा उनके मार्गदर्शन में क्वारेंटाईन सेंटर के प्रभारी कर्मचारियों द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए भोजन, आवास, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button