देश दुनिया

कोरोना वायरस: 24 घंटे में 1396 नए केस और कुल मामले 27892, रिकवरी रेट 22.17% | Coronavirus 1396 total cases in 24 hours total cases 27892 recovery rate 22 percent is India | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: 24 घंटे में 1396 नए केस और कुल मामले 27892, रिकवरी रेट 22.17%

कोरोना पर गृह मंत्रालय, आईसीएमआर और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की प्रेस वार्ता

कोरोना वायरस के अभी 20835 सक्रिय केस हैं और 872 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही हमारा रिकवरी रेट 22.17 फीसदी हो चुका है.

नई दिल्‍ली. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को कहा क‍ि कल से भारत में 1396 नए केस आए हैं. इसके साथ ही कोरोना केस की कुल संख्‍या 27892 हो गई है. अभी 20835 सक्रिय केस हैं और 872 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते एक दिन में 381 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 6184 हो गई है. हमारा रिकवरी रेट 22.17 फीसदी हो चुका है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा क‍ि देश के 16 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई केस नहीं आया है. हालांकि तीन नए जिलों इस सूची में और जुड़े हैं. उत्‍तर प्रदेश के पीलीभीत और पंजाब के एक जिले में फिर से नए केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हमारी लड़ाई बीमारी से है, बीमार व्यक्ति से नहीं. कोरोना के संक्रमित व्यक्ति से भेदभाव न करें. कोरोना योद्धाओं को दिल से सम्मान देने की कोशिश करें.

गृह मंत्रालय ने कहा 26 अप्रैल तक देश में 80 प्रतिशत गेहूं की कटाई हो चुकी है, दाल और तिलहन की खरीद जारी है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 27, 2020, 4:17 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button