देश दुनिया

कश्मीर: सेब का बिजनेस करने वाले परेशान, रमजान महीने में लोगों से खरीदने की अपील-Kashmiri Apple Growers Seek Help from Locals This Ramzan as Lockdown Leaves Behind Bitter Taste | nation – News in Hindi

कश्मीर: सेब का बिजनेस करने वाले परेशान, रमजान महीने में लोगों से खरीदने की अपील

कश्मीर में सेब के खरीददार नहीं

श्रीनगर और घाटी के दूसरे शहरों में भी सेब (Apple) के खरीदार नहीं है. रमजान के महीने में सेब खरीदते हैं तो हमलोग अपने घाटे को थोड़ा कम पाएंगे

(मुफ्ती इस्लाह)

श्रीनगर. कश्मीर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन ने सेब (Apple) का बिजनेस करने वालों की कमर तोड़ कर रख दी है. इन्हें उम्मीद थी ऑफ सीज़न यानी मार्च अप्रैल के महीने में सेब बेच कर उन्हें अच्छा मुनाफा होगा. लेकिन लॉकडाउन ने इन्हें परेशान कर दिया है. देश के दूसरे हिस्से तो दूर की बात है. यहां श्रीनगर और घाटी के दूसरे शहरों में भी सेब के खरीदार नहीं है.

रमज़ान में खरीदने की अपील
अब परेशान सेब के व्पापारियों ने स्थानीय लोगों से रमजान के महीने में सेब खरीदने की अपील की है जिससे कि इनका नुकसान कम हो सके. दरअसल इन्हें कोल्ड स्टोरेज में सेब रखने से काफी नुकसान हो रहा है. सेब की खेती करने वाले शाबाज़ ने कहा, ‘ एक 15 किलो के सेब के पैकेट को कोल्ड स्टोरेज में रखने के लिए हर महीने 30-32 रुपये का खर्चा आता है. अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि हमने पिछले 6 महीने में इसे रखने के लिए कितने पैसे खर्च कर दिए. ‘लोग खरीदेंगे तो कम होगा घाटा
एक स्थानीय व्यापारी अफरोज़ ने कहा कि अगर लोग रमजान के महीने में सेब खरीदते हैं तो हमलोग अपने घाटे को थोड़ा कम पाएंगे. कश्मीरी लोग इफ्तार के दौरान रोजा तोड़ने के लिए खजूर, तरबूज, कस्तूरी, अंगूर और चेरी खाते हैं. अफरोज चाहते हैं कि वे अपने मेनू में सेब को भी शामिल करें.

सोशल मीडिया पर दे रहे हैं संदेश
शोपियां के एक सेब व्यापारी तनवीर उल हक ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक मैसेज दिया. जिसमें स्थानीय लोग से अन्य फलों के बजाय सेब खरीदने को कहा गया. उन्होंने कहा, ‘मैंने कश्मीरियों से अपील की कि है कि वे जितना सेब खाएंगे हमारे उत्पादकों को उतना कम नुकसान होगा और उन्हें कर्ज चुकाने के लिए आपकी मदद की जरूरत है.’

ये भी पढ़ें:

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी बना रही Coronavirus की वैक्सीन, भारत को भी होगा फायदा

कोरोना किट 500 रुपये में देने को तैयार थीं कंपनियां? ICMR ने दिया ये जवाब

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 27, 2020, 2:57 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button