देश दुनिया

मेघालय 3 मई के बाद भी बढ़ाना चाहता है लॉकडाउन: CM संगमा – Meghalaya wants to increase lockdown even after May 3- Sangma | nation – News in Hindi

मेघालय 3 मई के बाद भी बढ़ाना चाहता है लॉकडाउन: CM संगमा

मेघालय में बढ़ सकता है लॉकडाउन

मेघालय (Meghalaya) के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाने की बात कही है. मेघालय में संक्रमण के कुल 12 मामले हैं.

शिलांग. मेघालय कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) को तीन मई के बाद भी राज्य में लागू रखना चाहता है. राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ वीडियो कॉन्फेंस के बाद सोमवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ग्रीन जोन और ऐसे जिलों में कुछ ढील दी जाएगी जो कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं.

संगमा ने ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की वीडियो कॉन्फ्रेंस में हमने मेघालय में लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही है.’ मेघालय में संक्रमण के कुल 12 मामले हैं. इनमें एक की मौत हो चुकी है वहीं 11 में अब भी संक्रमित हैं.

मुख्य सचिव एम एस राव ने कहा कि इस बीच राज्य सरकार ने शिलांग और पूर्व खासी जिले के माइलेम ब्लाक को छोड़ कर जरूरत के सामान की बिक्री और कोरियर सेवा के जरिए इन्हें अन्य स्थानों पर भेजने, आवश्यक सामानों की ऑनलाइन बिक्री सहित कई गतिविधियों को सोमवार को मंजूरी दे दी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की सीएम से बात
देश में लागू लॉकडाउन की अवधि भी 3 मई को खत्म हो रही है, ऐसे में आगे की क्या रणनीति होगी. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में तय हुआ कि हॉटस्पॉट इलाकों में ही लॉकडाउन जारी रहेगा. जिन राज्यों में हालात काबू में हैं, वहां जिलेवार कुछ रियायतें दी जाएंगी. हालांकि अंतिम फैसला 3 मई तक लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूर जल्द नहीं लौट सकेंगे गांव! SC का केंद्र को निर्देश से इनकार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 27, 2020, 2:40 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button