Aadhaar में कौन सा मोबाइल नंबर है रजिस्टर्ड, घर बैठे ऐसे करें पता- Check if your mobile and email ID is registered with Aadhaar | business – News in Hindi
आधार से लिंक मोबाइल नंबर कैसे जानें
UIDAI ने किसी भी आधार नंबर के वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए एक यूट्यूब ट्यूटोरियल का लिंक अपने ट्वीट में दिया है.
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने किसी भी आधार नंबर के वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए एक यूट्यूब ट्यूटोरियल का लिंक अपने ट्वीट में दिया है. ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, DA पर रोक के बाद अब सरकार इस अलाउंस में कर सकती है कटौती
#AadhaarOnlineServicesCheck if your mobile/email ID is registered with Aadhaar. See Tutorial on the service: https://t.co/KndJjKLjMW#StayHomeSaveLives pic.twitter.com/XA9LDZx7tV
— Aadhaar (@UIDAI) April 27, 2020
जानें क्या है प्रोसेस?
>> सबसे पहले uidai.gov.in पर लॉग इन करें. फिर आधार सर्विसेज पर जाकर, Verify Email/Mobile Number वेरिफाई ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आधार नंबर के साथ ईमेल आई या मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें.
>> आधार से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है यह जानने के लिए सबसे पहले अपना आधार नंबर एंटर करें . इसके बाद आपको मैनुअली मोबाइल नंबर एंटर करके चेक करना होगा . ऐसे नंबर एंटर करें जो आपको लगता है की ये लिंक हो सकते हैं साथ ही लिंक ईमेल को भी इसी प्रकार से चेक कर सकते हैं
> अगर आपके द्वारा एंटर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होगा तो उस ईमेल या मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप OTP बॉक्स में एंटर करें और वेरीफाई करें.
ये भी पढ़ें:- Fixed Deposit पर यहां मिल रहा 9 फीसदी ब्याज, जल्दी होगा आपका पैसा डबल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 27, 2020, 2:14 PM IST