आल इंडिया ब्राह्मण संगठन कोण्डा़गांव के सदस्यों ने घर पर मनाई परशुराम जयंती
सबका संदेश/कोंडागाँव/केशकाल। आल इंडिया ब्राह्मण संगठन कोण्डा़गांव इकाई की जिलाध्यक्ष रश्मि विपिन अग्निहोत्री जी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, श्री परशुराम भगवान की जयंती के अवसर पर अक्षय तृतीया के दिन घर पर स्वजनों के साथ भगवान की संक्षिप्त पूजा की गई तथा पूरे सरकारी नियमानुसार सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, पूजा आरती की गई तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। सभी ने विश्व कल्याण की कामना की तथा सनातन धर्म की रक्षा हेतु संकल्प लिया। लाकडाउन के चलते बस पारिवारिक जन उपस्थित रहें। परिवार के मुखिया आदरणीय श्री विजय अग्निहोत्री जी ने भगवान की आरती की एवं श्रीमती उर्मिला अग्निहोत्री एवं स्वजन सुनीता अग्निहोत्री, रश्मि विपिन अग्निहोत्री, बसंत अग्निहोत्री, संगीता अग्निहोत्री, अरुण अग्निहोत्री, मधु अग्निहोत्री, नीतेश अग्निहोत्री, शोभना अग्निहोत्री, नीरज अग्निहोत्री, मुक्ति अग्निहोत्री, पंडितजी संतोष वैष्णव, नीरज उपाध्याय एवं सभी बच्चे उपस्थित रहें ।