साठ साल का हो गया ब्लास्ट फर्नेस एक

इतने सालों में बना चुका है कई कीर्तिमान
भिलाई। देश की महारत्न कम्पनी, सेल की ध्वजवाहक इकाई भिलाई इस्पात संयंत्र का ब्लॉस्ट फार्नेस सोमवार 04 फरवरी को 60 साल का हो गया। आज से 60 साल पूर्व आज ही के दिन ब्लॉस्ट फार्नेस की स्थापना हुई थी। बीएसपी ने न इस फार्नेस ने केवल इस्पात उत्पादन में कई कीर्तिमान रचे बल्कि देश को अपने इस्पात उत्पाद के जरिये एक मजबूत बुनियाद भी दी।
ज्ञातव्य हो कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के पहले ब्लास्ट फर्नेस-1 से 4 फरवरी, 1959 को कच्चे लोहे की पहली खेप प्राप्त की गई थी और उत्पादन की यह निरंतरता आज तक श्रेष्ठता से कायम है। ब्लास्ट फर्नेस-1 दुनिया में तत्कालीन सोवियत यूनियन के सहयोग से बना सबसे पुराना ब्लास्ट फर्नेस है। जिसकी कार्यक्षमता आज भी सराहनीय है। उल्लेखनीय है कि ब्लास्ट फर्नेस-1 ने आरंभ से अब तक 24.3 मिलियन टन हॉट मेटल का उत्पादन किया है।
ब्लास्ट फर्नेस-1 के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ ए के रथ थे। इस अवसर पर समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक संकाय पी के दाश, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन एस के खैरूल बसर, कार्यपालक निदेशक खदान एवं रावघाट मानस बिस्वास सहित संयंत्र के महाप्रबंधकों एवं वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस समारोह में सीईओ ए के रथ ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा कि ब्लास्ट फर्नेस-1 बीएसपी का प्रथम एवं दुनिया का सबसे पुरानी तकनीक का ब्लास्ट फर्नेस है। यह ब्लास्ट फर्नेस 60 वर्ष तक लगातार अपनी क्षमता से अधिक उत्पादन कर रहा है, जोकि यहाँ के कार्मिकों के उत्कृष्ट कार्यसंस्कृति का ही प्रतिफल है। उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस-1 बिरादरी को अपनी बधाई दी।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक वक्र्स पी के दाश ने ब्लास्ट फर्नेस-1 के अब तक के सफलतापूर्वक प्रचालन और माइलस्टोन को प्राप्त करने पर ब्लास्ट फर्नेस-1 बिरादरी को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि आज का दिन सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र बिरादरी के लिए गर्व का दिन है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेस-8 तापस दासगुप्ता ने उपस्थितों का स्वागत करते हुए ब्लास्ट फर्नेस-1 पर आधारित विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात् सेरेमोनियल केक काटा गया।
इस दौरान साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रियो सेन ने व समन्वयन उप महाप्रबंधकगण ब्लास्ट फर्नेस-इलेक्ट्रिकल्स यू एस राव व श्री एस पी सिंह ने किया। अंत में उप महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेस-ऑपरेशन टोकदार ने आभार व्यक्त किया।