खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कांग्रेसियों द्वारा जेवरा में जरुरतमंदों को बांटा गया 500 पैकेट राशन सब्जी

दुर्ग ग्रामीण / आज ग्राम जेवरा-सिरसा में गोंड गौरिया आदिवासी मोहल्ला में वार्ड नं 8 में जिला कांग्रेस के महामंत्री विक्रांत अग्रवाल, ग्राम पंचायत जेवरा के सरपंच प्रशांत कुमार गौतम, पंच-अजय साहू, ख़िलानंद साहू, चंद्रलोक जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष-रज्जाक खान ,ब्लॉक उपाध्यक्ष-लोकेश साहू, सतीश कुम्भकार, पुनीत साहू, छगन चक्रवर्ती,  महेश कुम्भकार, भागीरथी सपहा,  भूपेंद्र सपहा, महेश कुम्भकार एवं युवा साथीगण के द्वारा 500 पैकेट सुखा राशन चावल दाल एवं सब्जी वितरण किया गया ! ग्राम पंचायत सरपंच प्रशांत कुमार गौतम ने हमारे संवादाता को जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्य आगे भी निरंतर चलता रहेगा ! यह कार्य अहिवारा छेत्र के लाडले विधायक एवं केबिनेट मंत्री माननीय गुरु रुद्र कुमार एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में सम्पन्न हुआ ! भोजन वितरण में कोरोना से बचाव हेतु निर्धारित नियमों का पालन करते हुए किया गया ! साथ ही मोहल्लेवासियों को कोरोना से बचाव के लिये उचित सलाह भी दी गई !

Related Articles

Back to top button