छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चौहान बाड़ी के मालिक ने लॉकडान में निकाला अपने मजदूरों को

भिलाई । भिलाई वासी जहां जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ा रहे हैं वही यह खबर अपने आप में झकझोर देने वाली हैं वार्ड क्रमांक 9 कोहका जेवरा सिरसा स्थित चौहान बाड़ी के मालिक ने अपने बाडी़ में काम करने वाले मजदूरों को निकाल कर उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी कर दी है। बाड़ी के संचालक ने शासन प्रशासन के निर्देशों धज्जियां उड़ाते हुए उनका मजाक उड़ाया है ।अब लाक डाउन के दौरान बाड़ी में काम करने वाले मजदूरों के सामने बड़ी समस्या यह है कि उन्हें इस दौरान कहीं काम नहीं मिलेगा जिससे उनके सामने अपने परिवार का भरण पोषण करने मे काफी दिक्कतें आ रही है। बाड़ी संचालक के हौसलों की दाद देनी पड़ेगी कि वह लॉक डाउन के दौरान शासन द्वारा जारी किए गए नियम कानून ना मानते हुए सरकार का मखौल उड़ा रही है, ऐसे में शासन प्रशासन को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बाड़ी संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर मजदूरों को न्याय और उनका हक दिलाने की आवश्यकता है ,साथ ही चौहान बाड़ी के संचालक के द्वारा इन मजदूरों को 4 महीने से काम करा कर इनको इनका मेहताना भी नहीं दिया गया है और इन्हें काम से भी निकाल दिया गया है लॉक डाउन के दौरान जहां एक ओर सरकार सामाजिक संगठन व अन्य संस्थाएं लोगों की सेवाओं में सामने आ रहे हैं ऐसे में किसी स्वार्थी तत्वों के द्वारा इस तरह का कृत्य मानवता को शर्मसार कर देने वाला है।अब देखने वाली बात यह होगी कि शासन प्रशासन इन मजदूरों को कब तक न्याय दिला पाता है।पार्षद भोज राम सिन्हा ने इन मजदूरों को इनका ह? दिये जाने की मांग की और बॉडी संचालक पर कार्यवाही, इन मजदूरों को आज नगर निगम के अधिकारी कांट्रैक्टर कॉलोनी स्थित आमोद भवन में ठहराया गया है और इनके साथ घटी घटना की शिकायत कलेक्टर को कर दिया गया है ।यह मजदूर राजस्थान के रहने वाले हैं, इनकी संख्या महिला पुरुष मिलाकर करीब 17 लोगों की है जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।बाड़ी संचालक के द्वारा इन्हें 4 माह पूर्व राजस्थान से रुई तोडऩे के लिए जेवरा सिरसा लाया गया था । लेकिन अब इन्हें काम से निकाल दिया गया है जिससे इनके सामने खाने-पीने से लेकर रहने तक की भी समस्या आ खड़ी है साथ ही लॉक डाउन की वजह से अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button