रिसाली निगम के 21 सफाईकर्मियों का लिया गया रेंडम सैंपल

भिलाई। प्रदेश शासन के आदेश पर जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग दुर्ग द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए ल?ाई ल? रहे 21 स्वच्छता कर्मियों का रेंडम सैम्पल लिया गया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु पूरे प्रदेश में शासन के आदेश पर पुलिस, पत्रकार, मेडिकल स्टॉफ एवं नगरीय निकाय के आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर सार्वजनिक स्थलों पर जाकर आम नागरिकों के सहयोग के लिए कार्यरत हैं। इसी के मददेनजर प्रदेश शासन के आदेश पर जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग दुर्ग के डाक्टर बलविंदर यादव ने रिसाली निगम कार्यालय पहुंचकर 21 स्वच्छता कर्मियों का रेंडम सैम्पल लिया गया। इस दौरान रिसाली निगम आयुक्त श्री प्रकाश कुमार सर्वे, जोन आयुक्त श्री रमाकांत साहू, प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी श्री शैलेश साहू, सहायक राजस्व अधिकारी श्री हरचरण सिंह अरोरा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जगन्नाथ कुशवाहा, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक श्री बृजेन्द्र परिहार, श्री प्रकाश साहू, श्री छगन साहू, श्री विरेन्द्र देशमुख एवं रमेश्वर निषाद आदि उपस्थिति में स्वच्छता कर्मचारियों रेंडम सैम्पल लिया गया।