राज्य स्तरीय चिकित्सकीय सम्मेलन में बीएसपी के डॉक्टरों ने जीता प्रथम पुरस्कार
भिलाई। रायपुर में राज्य स्तरीय चिकित्सकीय सम्मेलन एपिकॉन-2019 का गत दिवस आयोजन किया था, जिसमें अंचल एवं देश के 350 चिकित्सकों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में कुल 30 प्रसिद्ध चिकित्सकों ने हृदय रोग, थॉयराइड, मधुमेय, उच्च रक्त चाप आदि विषयों पर अपने व्याख्यान दिये। जवाहरलाल नेहरु अस्पताल, भिलाई के मेडिसिन एवं चेस्ट विभाग के पोस्ट गे्रजुएट चिकित्सक छात्रों ने डॉ प्रमोद बिनायके, डॉ संतोष नशीने एवं डॉ त्रिनाथ दाश के नेतृत्व में कुल 8 शोधपत्र प्रस्तुत किये।
अंचल के विभिन्न अस्पतालों से आए कुल 23 शोधपत्रों में जवाहरलाल नेहरु अस्पताल भिलाई के डॉ राघवेन्द्र वर्मा (चेस्ट एंड टीबी) को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जेएलएन चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के ईस्सर एवं निदेशकगण डॉ ए के गर्ग, डॉ ए श्रीवास्तव एवं डॉ जी मालिनी के मार्गदर्शन पर आधारित सभी शोधपत्रों की सम्मेलन में सराहना की गई।
ज्ञात हो कि जवाहरलाल नेहरु अस्पताल में प्रतिवर्ष 6 पोस्ट गे्रजुएट मेडिसिन विभाग एवं 2 पोस्ट गे्रजुएट छात्र चेस्ट विभाग में तीन वर्षीय डीएनबी डिग्री के लिए प्रवेश लेते हैं। इन छात्रों को शोधपत्र प्रस्तुत करने हेतु विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया गया। इससे पूर्व भी बीएसपी के जेएलएन चिकित्सालय ने कई एवार्ड जीत चुके हैं।