रेडक्रास वालिंटियर विजय राय ने किया 35वां रक्तदान!
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200426-WA0055.jpg)
कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
रेडक्रास वालिंटियर विजय राय ने किया 35वां रक्तदान!
कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए रेडक्रास वालिंटियर्स सक्रिय रूप से सहभागिता कर रहे हैं।
लॉकडाउन में रक्तदाताओं की कमी को भी रेडक्रास वालिंटियर्स जरूरत के हिसाब से पूर्ति कर रहे हैं। ऐसे ही कॉल पर रेडक्रास वालिंटियर्स विजय राय ने लखनपुरी निवासी रघुवीर पटेल जो शुगर से पीड़ित थे को ओ पॉजिटव रक्त की आवश्यकता पर वालिंटियर ने चारामा से आकर रक्तदान दिया। राय का यह 35 वां रक्तदान है। इस सेवाकार्य के लिए रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ जेएल उइके, कोषाध्यक्ष डॉ आरसी ठाकुर, जिला संगठक पवन सेन, सदस्य अनुपम जोफर, सुनील साहू, राज भारती, ओमप्रकाश सेन, मोहन सेनापति, गोपेन्द्र बोरकर, टिकेश्वर ठाकुर, सदेसिंह कोमरा, प्रकाश पोद्दार ने शुभकामना प्रेषित की है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100