समाचार प्रकाशन के बाद पत्रकार पर जानलेवा हमला,एस० पी० कार्यलय पहुंचे पत्रकार गण
समाचार प्रकाशन के बाद पत्रकार पर जानलेवा हमला, एस० पी० कार्यलय पहुंचे पत्रकार गण…सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
रायगढ़ – बीते दिनों मंडी में धान की बर्बादी का समाचार प्रकाशन करने के बाद पत्रकार कैलाश आचार्य के ऊपर हुऐ जानलेवा हमले को लेकर कल शाम अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष नवरतन शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों का एक दल हमलावर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने पुलिस अधीक्षक रायगढ से मिला। उन्होंने एस पी रायगढ को घटना क्रम की जानकारी थी। उन्हें बताया कुछ दिन पहले पत्रकार साथी ने धानमंडी, ट्रांसपोर्टर तथा विपणन विभाग की लापरवाही से मंडियों मे धान के सड़ने की खबर बनायी थी। जिसमे छिछोर उमरिया धान मंडी की लापरवाही की वजह से धान सड़ने एवं बारदानो को काफी नुकसान होने की बात सामने आई थी।
इसी बात से नाराज होकर हमले का घटना स्थल ग्राम पंचायत बोंदा गांव मंडी के कुछ दूरी पर है जहाँ के लेबर भी मंडी मे काम करते है और घटना के दिन मंडी का कम्पूटर ऑपरेटर ने बोंदा होते हुऐ पुसौर की ओर जाते हुऐ उन्हें देखा था। इसके बाद धान मंडी के संचालको के इशारे पर ही उन पर हमला किया गया था। पत्रकार दल में एस० पी० सन्तोष कुमार सिंह को बताया कि घटना को अंजाम देने बाले आरोपियों के पकड़ाने पर ही घटना के कारणो का पता चल पाएगा। घटना अगर धान मंडी के इशारे पर हुआ है तो मामला बहूत गंभीर है। अतः शीघ्रता से हमलावरों की गिरफ्तारी कर पत्रकार साथी पर हुए हमले का कारण जानना लिए जरूरी है। ताकि आने वाले दिनों में पत्रकारों के साँथ ऐसी कोई घटना न घटे।
साभार भारत सम्मान न्यूज़
यद्यपि पत्रकार साथी पर हुए हमले के बाद पुसौर पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया था। परन्तु आरोपियों को गिरफ्तारी न हो पाई थी। गौरतलब हो कि इस हमले में पत्रकार साथी कैलाश आचार्य का हाँथ टूट गया था। हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष पत्रकार साथियों में नवरतन शर्मा, राजेद्र निषाद, नरेंद्र चौबे, संजय शर्मा, निमेष पांडे, हेमसागर यादव, आकांक्षा शर्मा व अन्य पत्रकार उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित पत्रकारों को यथा शीघ्र हमलावरों की गिरफ्तारी का आशवासन दिया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100