जिला सचिव कांग्रेस सूरज यादव ने प्रवासी मजदूरों को वापस लाने एवं 19 के टोकन वाले धान को खरीदी करने मुख्यमंत्री जी को लिखा खत
कुण्डा न्यूज़जिला सचिव कांग्रेस सूरज यादव ने प्रवासी मजदूरों को वापस लाने एवं 19 के टोकन वाले धान को खरीदी करने मुख्यमंत्री जी को लिखा खत*सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
जिला सचिव कांग्रेस *सूरज यादव* ने लॉक-डाउन के चलते छ.ग.प्रदेश एवं कबीरधाम जिले के दूसरे राज्य मे फंसे सहपरिवार सैकड़ो प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की मांग *माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी* से खत लिखकर शोशल मीडिया के माध्यम से की वही 19 मार्च की टोकन धारी किसानों की धान को भी खरीदने के लिए *मा.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी*-को खत लिखकर मांग किया दरअसल विश्व भर मे फैले वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस जो तेजी से पांव पसार रहा था।के चलते पूरे भारत मे *मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी* ने कोरोना वायरस जैसे महामारी से देश की जनता को बचाने आनन फानन मे 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों की लॉक-डाउन लागू कर दिया जिसके चलते सभी आवागमन की सेवाएं बस,हवाई यात्रा ट्रेने बंद हो गया और इसी के चलते छत्तीसगढ़ एवं कवर्धा जिले के प्रवासी मजदूर जहां के तहां फंस गए अपने वतन नही लौट पाए जब छत्तीसगढ़ के *भूपेश सरकार* ने दूसरे राज्य मे फंसे प्रदेश की छात्रों को छ.ग.लाने की कवायद की तब *जिला सचिव कांग्रेस कवर्धा सूरज यादव* ने छ.ग.प्रदेश व कवर्धा जिले के प्रवासी मजदूरों को छ.ग प्रदेश लाने खत के माध्यम से *माननीय मुख्यमंत्री भूपेश जी* से आग्रह कर इस ओर ध्यानाकषर्ण करवाया *जिला सचिव कांग्रेस सूरज* ने इस सबंध मे *माननीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा चरणदास महंत जी,माननीय गृहमंत्री ताम्रतध्वज साहू जी,माननीय परिवहन मंत्री मो.अकबर भाई,माननीय कृषिमंत्री रविंद्र चौबे जी,माननीया विधायक पंडरिया श्रीमती ममता चन्द्राकर जी* को भी शोशल मीडिया के माध्यम से इन्हें भी अवगत करा कर ध्यानाकषर्ण करा कर दूसरे राज्य मे फंसे प्रदेश के गरीब मजदूरों को वापस लाने एवं 19 मार्च की टोकनधारी कृषकों के धान को खरीदने की आग्रह किया
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100