छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अधिवक्ताओं को लॉक्डाउन में सहायता के लिए सांसद ने गठित किया समिति

भिलाई। विश्व मे फैले महामारी कोरोना के चलते दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल के द्वारा जिला न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता जो पाँच साल से कम समय से अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। ऐसे अधिवक्ताओं को सहायता प्रदान करने के लिए  सांसद विजय बघेल द्वारा एक समिति का गठन किया है जिसमे सौरभ चौबे अधिवक्ता को संयोजक तथा दो सदस्य अधिवक्ता रितेश कुमार शर्मा एवं अधिवक्ता अर्पणा मुखर्जी को सदस्य होंगे । इस समिति का उद्देश्य उन वकीलों को सहयोग पहुंचना है जो 5 साल से कम वकालत कर रहे ,जिनके आय का स्त्रोत केवल मात्र वकालत है ,घर में केवल मात्र उस व्यक्ति की वकालत आय स्त्रोत है ,जो किसी वरिष्ठ वकील के अंदर कार्यरत ना हो , ऐसे वकीलों को परिस्थिति आधार पर तुरन्त सहायता प्रदान की जाएगी ! जिसमें की ,मेडिसिन या अन्य किसी प्रकार की सहायता पहुंचाने के लिए ये समिति सेवारत होगी ।इस समिति का निर्माण केवल विश्व महामारी कोरोना और लॉक डाउन अवधि तक की जायेगी अधिक जानकारी के दुर्ग जिले के वकील हेल्पलाइन-62611-24974 नंबर पर सम्पर्क करे।

Related Articles

Back to top button