दहेज में नही लाई कार तो ससुरालियों ने नवविवाहिता को निकाला घर से
भिलाई। दहेज में कार और नगदी की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीडि़ता ने इस मामले में महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पहले काउंसिलिंग की। दोनों में बात नहीं बनी तब पति, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर मामले को विवेचना में लिया है। भिलाई नगर महिला थाना टीआई सी तिर्की ने बताया 23 फरवरी 2018 को पीडि़ता की राम नगर सुपेला में रहने वाले युवक के साथ शादी हुई। पीडि़ता के पिता ने अपने हैसियत के अनुसार आवश्यक घरेलू सामान, 1 लाख 60 हजार नकद, डेढ़ लाख का सोना, 94 हजार की बाइक उपहार स्वरूप दिए थे। लेकिन ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए। कुछ दिनों बाद ही विवाहिता से दहेज में कार और नकदी की मांग की जाने लगी। इसी बात को लेकर आए दिन उलाहना देकर उसे प्रताडि़त किया जाने लगा। पीडि़ता का आरोप है 10 नवम्बर 2018 को दहेज की मांग पूरी न होने पर पति व अन्य ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह पीटा और घर से बाहर निकाल दिया।