छत्तीसगढ़

मौत के बाद बस्तर पुलिस ने मानवता का दिया परिचय

मौत के बाद बस्तर पुलिस ने मानवता का दिया परिचय

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

जगदलपुर के सीएसपी हेमसागर सिदार ने बेटा बनकर मुखाग्नि दी और कोतवाली पुलिस, बोधघाट पुलिस परिवार बनकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए। बिहार के नालंदा जिले के रणधीर कुमार के 23 अप्रैल को पीलिया बीमारी से मौत हुई थी। रणधीर कुमार का शव एमपीएम हॉस्पिटल जगदलपुर में रखा गया था। उनके 4 लड़के है जिसमें 2 बिहार और 1 चेन्नई, 1 हैदराबाद में काम करते है। पुलिस द्वारा बिहार उनके परिवार वालों संपर्क किया तब उन्होंने लॉकडाउन के चलते नहीं आ पाने की बात कहने लगे परिवार में कोई भी अंतिम संस्कार के लिए नहीं आ पाएगा।*
ऐसे में कोतवाली पुलिस,बोधघाट पुलिस ने पीलिया मरीज के परिवार बनकर नगर अधीक्षक हेमसागर सिदार के द्वारा बेटा बन मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार किया। साथ ही पुलिस द्वारा रणधीर कुमार के परिवार को वीडियो कॉलिंग कर उन्हें अंतिम दर्शन भी कराए। दरसल रणधीर कुमार बिहार से छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पोटाकेबिन में काम करने आये हुए थे। वे सुकमा के पोटाकेबिन में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ थे पीलिया बीमारी की वजह से कुछ समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी तब उनको जगदलपुर एमपीएम हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां कल उनकी मृत्यु हो गई लॉकडाउन होने की वजह से परिवार बिहार से छत्तीसगढ़ नहीं पहुंच पाया। जिससे बस्तर पुलिस परिवार बन फिर एक बार सामने आई।*

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button