पुलिस को मिला सोसाइड नोट,पूर्व सरपंच,सचिव व रोजगार सहायक पर लगाये है कई आरोपी

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
पुलिस को मिला सोसाइड नोट,पूर्व सरपंच,सचिव व रोजगार सहायक पर लगाये है कई आरोपी
पूर्व के कार्यों की जांच कराने सीएम से की है मांग
भिलाई । दुर्ग जिले में पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत अमेरी के सरपंच आशीष चंद्राकर पिता परसराम चंद्राकर (32 वर्ष) ने रात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बिना हस्ताक्षर वाले पुलिस को मिले सुसाइडल नोट में आशीष ने पूर्व सरपंच, पंचायत सचिव व रोजगार सहायक पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ग्राम पंचायत में हुए पूर्व कार्यों की जांच की भी मांग की गई है।
भिलाई-3 थाना से लगभग 15 किमी दूरी पर स्थित अमेरी गांव के युवा सरपंच की खुदकुशी से आज सनसनी फैल गई। आशीष ने बीती रात अफने घर के सिलिंग पंखे के हुक में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। खुदकुशी के अपने इरादे को अंजाम देने से पहले आशीष चंद्राकर ने सुसाइडल नोट लिखा और अपने करीबी दोस्तों को वाट्सएप पर मैसेज भी भेजा है। इस आधार पर रात 3 बजे के बाद खुदकुशी कर लेने की संभावना जताई जा रही है।
बताया जाता है कि सुसाइडल नोट में आशीष चंद्राक के हस्ताक्षर नहीं है। लेकिन सुसाइडल नोट में लिखे शब्दों का मजलूम बता रहा है कि महज तीन महीने पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रूप में सरपंच बने आशीष चंद्राकर पूर्व कार्यकाल में किए गए किसी गड़बड़ी से व्यथित थे।
सुसाइडल नोट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूर्व सरपंच पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ जांच की मांग की है।
घटना स्थल से लौटकर भिलाई-3 थाने में पदस्थ निरीक्षक एमएल शुक्ला ने बताया कि मौके से चार पन्नों का एक सुसाइडल नोट मिला है। जिसके तीन पन्ने पर शब्दों की लिखावट है। जिसमें पिछले कार्यकाल के सरपंच और वर्तमान सचिव पर गड़बड़ी करने तथा किसी संदिग्ध दस्तावेज पर हस्ताक्षर करा लेने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया है। इस मामले की विवेचना के बाद ही वास्तविकता सामने आ सकेगी।
विवाहिता ने लगा ली फांसी
बीती रात भिलाई-3 के नेहरूनगर में टप्पा तालाब के पास रहने वाली विवाहिता गुलअफ्शा बेगम ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गुलअफ्शा बेगम का मायका डोंगरगढ़ है। पति मो. शकील ट्रक टैंकर ड्रायवर है। आज ही सुबह वह टैंकर लेकर विशाखापटनम से लौटा। जबकि रात साढ़े 8 बजे के आसपास गुलअफ्शा बेगम ने अपने बेडरूम को अंदर से बंद कर फासी लगा लिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100