छत्तीसगढ़
विधायक भसीन अपने एक साल के वेतन का तीस प्रतिशत सीएम कोष में करेंगे दान

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
भिलाई। वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यारतन भसीन ने किसी की मदद के लिये वे हर समय तत्पर रहते है। वे अपने क्षेत्र के लोगो की मदद और स्वस्थ सेवा के सामान खरीद ने के लिये राशि देने मे थोड़ा भी संकोच नहीं करते। आज फिर उन्होंने संकट की घड़ी मे मदद का हाथ बढय़ा, कोरोना जैसे वैश्विक महामारी की त्रासदी की रोकथाम के लिए अपने मूल वेतन की 30 प्रतिशत राशि आगामी 1 वर्ष (वित्तीय वर्ष 2020-21) के लिए मुख्यमंत्री आपदा कोष में जमा करने का निर्णय लिया, जिससे की इस राशि का उपयोग एसे महा मारी से पीडि़त लोगो का इलाज हो सके। विधायक विद्या रतन भसीन ने एक बार फिर सभी लोगो से अपील की है की जो भी सक्षम है वह अपने आस पास के जरुरत मंदो की जरूर मदद करें।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100