विक्की शर्मा ने लिखा सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र कहा धन्यवाद मुझे निश्काषित कर आजाद करने के लिए

सबका संदेश छत्तीसगढ़ शमशेर भिलाई
भिलाई। किसान कांग्रेस प्रवक्ता एवं महामंत्री तथा पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव विक्क्ी शर्मा को संपादक अर्णव गोस्वामी के समर्थन में सुपेला थाना में राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिये जाने के कारण कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसानगर भिलाई नगर के अध्यक्ष केशव चौबे द्वारा यह निष्कासन आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि आपके द्वारा कांग्रेस पार्टी के रीति नीति के खिलाफ जाकर अर्णव गोस्वामी के समर्थन में सुपेला थाना में राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने का कार्य किया है। इसलिए आपको कांग्रेस पाटी के विरोध में कार्य करे पर तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए निष्कासितक कर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता समाप्त किया जाता है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वारा इसकी प्रति अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई नगर तथा छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को भी भेज दिया गया है।
विक्की शर्मा ने लिखा सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र
अपने निष्कासन की जानकारी मिलने के बाद विक्की शर्मा ने भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अंतिम पत्र लिखते हुए कहा है कि मुझे वाटसएप के माध्यम से रात 12 बजे ज्ञात हुआ कि मुझे कांग्रेस से निष्कासित किया गया है। उन्होंने आगे लिखा है कि 17 साल के कांग्रेस के राजनैतिक जीवन मे दूसरी बार निष्कासन का अवसर मिला। प्रथम बार पालिका चुनाव के परिणाम के वक्त वह भी रात में 11 बजे तब पूर्व अध्यक्ष दाऊ जी थे, मैंने पक्षपात करने का खुला आरोप लगया था । वजह था सामान्य सीट को ओबीसी को दिया गया । समान्य सदस्यों के हक अधिकार का दमन किया गया । तब भी में मुखर था आज भी मुखर हूँ । दूसरी बार निष्काशन अभिव्यक्ति के आजादी पर अर्नब गोस्वामी के पक्ष में खड़ा होने से किया गया । सवाल क्या आपके पार्टी के नेताओ को ज्वलंत सवालों से डर लगता है । यह सवालों से भयभीत रहते हो ? पत्रकार के निर्भीकता से तो सवाल पर इतने बौखला गये की सत्ता का खुला खेल कर डाला । गजब का ज्ञान है। आप लोगो का यह जी हुजूरी की ऐसी आदत पड़ी हुई है कि यह ज्ञान भी खत्म हो गया कि घटना स्थल के अतिरिक्त कभी अन्य अपराध दर्ज नहीं किया जा सकता । और उसपे भी निम्न स्तर की हरकत गली ,गली में रिपोर्ट लिखवाया जा रहा है । क्या एक ही व्यक्ति पर एक ही घटना का 100 अपराध दर्ज करने का अधिकार है ? कानून को मजाक बना डाले अपने निम्न हरकतों से पत्रकार की निर्भीकता ही उसकी पहचान है । उसका हनन नही किया जा सकता । और सत्ता मिला 15 सालो में जनता का जनमत का सम्मान करो, अहंकार में लिया गया निर्णय सदैव घातक होता है । कांग्रेस के अंदर गलत नीतियों का में पहले भी प्रतिकार किया आगे करने का आप लोंगो ने अधिकार दे दिया और आप लोगो ने तो स्वतंत्र भी कर दिया। अब तो मुखर से बात रख सकूंगा में पार्टी में बहुत से दायित्व का निर्वहन किया 15 सालो के संघर्ष में साथ हर आंदोलन में रहा लेकिन अब तो सत्ता सरकार चंद हाँथो में सिमट कर रह गई उपलों में आग सुलग रही है । आम कार्यकर्ता निम्न तबका आप लोगो के हर हरकतों को बारीकी से देख रहा है ।
मैं राष्ट्रहित विषय पे कल भी मुखर था आगे भी रहूंगा। धन्यवाद नमस्कार मुझे निष्काशित कर आजाद करने के लिए।।
भिलाई से शमशेर खान की खबर
अर्णव गोस्वामी के समर्थन में राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने पर विक्की शर्मा छ: साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित
सबका संदेश में जुड़ने व खबर भेजे 9425569119