छत्तीसगढ़

विधायक ममता चंद्राकर ने लाक डाउन में लिया वनांचल का जायजा

।। विधायक ममता चंद्राकर ने लाक डाउन में लिया वनांचल का जायजा ।।

।। पंडरिया न्यूज़ सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-प्रदीप रजक

विधानसभा पंडरिया के मातृशक्ति विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर क्षेत्र के समस्याओं को लेकर विशेष रुप से सक्रियता निभाते आ रही है। वर्तमान समय में कोविड-19 कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से हम सभी जूझ रहे हैं। इन परिस्थितियों में भी मातृशक्ति विधायक महोदया के

 

द्वारा विगत दिनों विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया के वनांचल में जाकर आम जनता एवं वनांचल वासियों का हाल जाना । उन्होंने अपनी सक्रियता एवं नैतिक जिम्मेदारी एवं जनता के प्रति लगाव का परिचय देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदुर में आम जनता को दिए जाने वाले सुविधा का मुआयना किया एवं डॉक्टरों को उचित देखभाल करने की सलाह दी , साथ ही कुई पुलिस विभाग को लेकर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के बॉर्डर भेलकी में सुरक्षा का कड़े इंतजाम करने की सलाह दी एवं स्वयं भेलकी जाकर देखभाल किया एवं बॉर्डर को शासन प्रशासन द्वारा सील किया गया है इसका भी जायजा लिया । साथ ही सक्रिय एवं सशक्त विधायक महोदया श्रीमती ममता चंद्राकर के द्वारा आम जनता के बीच शारीरिक दूरी एवं लाक डाउन का पालन करते हुए भी भेलकी , छिंदीडीह, पोलमी, पुटपुटा , भाकुर ,जैसे वनांचल ग्रामों की दौरा भी किया । उनके साथ नीलू चंद्रवंशी कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष , श्रीमती सावित्री साहू कांग्रेस कमेटी महिला जिला अध्यक्ष, कौशल चंद्राकर ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया ,अशोक वैष्णव सरपंच डबरी ,आकाश केशरवानी युवा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, ललित धुर्वे पूर्व जिला पंचायत सदस्य , तोमन मरकाम, परशुराम माठले, रमेश मरावी , राकेश चंद्राकर आदि शारीरिक दूरी एवं लॉक डाऊन का पालन करते हुए साथ में रहे । इस दरमियान श्रीमती विधायक महोदया के द्वारा राशन की उचित व्यवस्था के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंचों को , पुलिस विभाग को, स्वास्थ्य विभाग को अपने-अपने जिम्मेदारी पूर्वक एवं जनता जनार्दन की सेवा करने की बात कही । खास करके कोई भी वनांचल अथवा मैदानी क्षेत्र के माताएं ,बहने ,बुजुर्ग किसी भी प्रकार से राशन के लिए परेशान ना हो एवं कोई भी एक समय के लिए भी भूखा ना रहे । इसकी विशेष जानकारी लिया । श्रीमती विधायक महोदया ममता चंद्राकर अपने नाम के अनुरूप ही क्षेत्रवासियों के लिए ममतामयी मातृशक्ति बन कर उभरी हुई है । क्षेत्र की जनता अपने विधायक को अपने बीच पाकर शारीरिक दूरी एवं लॉक डाउन का पालन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया ।।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button