छत्तीसगढ़

एक छोटा सा प्रयास अपनी टीम वर्क के द्वारा 

एक छोटा सा प्रयास अपनी टीम वर्क के द्वारा 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

आज फिर किन्ही मित्र द्वारा ये सूचना दी गयी थी कि बिग बाजार गोल बिल्डिंग चेकपोस्ट के समीप बिहार, बंगाल एवम कुछ अन्य राज्यों के मजदूर के साथ साथ कुछ चालक जो विगत

लॉक डाउन के पश्चात फंसे हुए है और वह अपना घर परिवार के साथ साथ यहाँ से जाने को मजबूर है मगर एक तरफ परिवार और दूसरी तरफ पेट की पीड़ा ने झंकझोर कर रख दिया है एक ओर पूरा विश्व लॉक डाउन की के कारण न वो कही आ सकते है न वो कही जा सकते है ऐसे में स्थिति बनती है कि इनको दो वक्त की रोटी की मदद किन्ही के द्वारा मिल जाय।ऐसे ही आज हमलोगों ने वहाँ पहुंच कर पूरी

जानकारी ली और उसके बाद लगभग पच्चीस लोगो के बीच आलू,चावल का वितरण किया।अक्सर हमलोगों ने अपनी टीम वर्क को भिन्न भिन्न इलाको में जाकर सबसे ज्यादा गांव में जाकर अनाज का वितरण किया क्योंकि गांव की स्थिति काफी कमजोर हैं और मैं

स्थानीय प्रतिनिधियों से अनुरोध करता हूँ कि वो जाकर एक बार अपने जिले के विभिन्न गांव में जाकर जरूरतमंदों को रासन मुहैया करवाया जाय।टीम वर्क में लगातार हमलोग के द्वारा ये प्रयास किया जा रहा है कि कोई भूखे न सोये।मोके पर उपस्थित रोहित भारती, प्रतीक कुमार आदि लोगो ने मजदुरो को सोशल डिस्टेनसिंग का भी पाठ पढ़ाया ओर लोगो से अनुरोध किया कि वो इसका पालन करे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button