देश में ना लगता लॉकडाउन तो इस समय कोरोना संक्रमण के होते 73000 केस | india would face 73000 covid 19 cases if there is no lockdown implemented coronavirus | nation – News in Hindi


देश में 3 मई तक बढ़ाया गया है लॉकडाउन.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 1684 नए केस सामने आए हैं. इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23,077 हो गई है. देश में अब तक 718 लोगों की मौत हुई है.
शुक्रवार को कोरोना संक्रमण पर मंत्रालयों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीति आयोग के सदस्य और इम्पावर्ड ग्रुप 1 के चेयरमैन डॉ. वीके पाटिल ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस समय देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 23,077 है, लेकिन अगर देश में लॉकडाउन ना लगा होता तो इस समय यह संख्या 73000 होती.
Our analysis shows lockdown has been effective in slowing the doubling rate of #COVID2019 and saved lives. The lockdown decision was timely as the around 23,000 cases in India today could have been 73,000: Dr VK Paul, Niti Aayog member and Chairman of Empowered Group 1. pic.twitter.com/gPF2SwS5Nc
— ANI (@ANI) April 24, 2020
डॉ. वीके पाटिल ने कहा, ‘हम लोगों का विश्लेषण यह जाहिर करता है कि देश में लॉकडाउन के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के दोगुने होने की दर में कमी आई है. साथ ही काफी जानें भी बची हैं. ऐसे में लॉकडाउन लागू करने का निर्णय सही समय पर लिया गया है.’
शुक्रवार को सरकार के मंत्रालयों की ओर से हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि देश में 23 मार्च से पहले कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने का समय 3 दिन मापा गया था. इसके बाद लॉकडाउन लागू किया गया, जिसके परिणाम बाद में दिखने शुरू हुए. 29 मार्च को केस दोगुने होने का समय बढ़कर 5 दिन हो गया. इसके बाद 6 अप्रैल से देश में हर 10 दिन में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं.
In last 28 days, 15 districts have had no new case. Till date, there are 80 districts in the country that have reported no new cases in last 14 days: Lav Agarwal, Joint Secretary, Health Ministry https://t.co/QemuiutRSn
— ANI (@ANI) April 24, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटे में 1684 नए केस सामने आए हैं. इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23,077 हो गई है. देश में अब तक 718 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें:- अच्छी खबर: देश में Covid-19 केस दोगुने होने का समय 3 दिन से बढ़कर 10 दिन हुआ
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2020, 5:14 PM IST