लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को बांटी जा रही रोटियों का हो रहा है गोरखधंधा, जानिए कैसे – covid19 coronavirus During lockdown the loaves being distributed to the needy are being tricked know how nodrss | sirsa – News in Hindi
लॉकडाउन के दौरान ये रोटियां जरूरतमंद लोगों को सामाजिक संस्थाओं के द्वारा बांटी जा रही हैं.
जरूरतमंद लोग (Needy people) सामाजिक संस्थाओं से मिले रोटी को सूखा कर 15 से 16 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से कबाड़ी को बेच देते हैं. कबाड़ी आगे इन्हें 17 से 18 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से पशु पालकों को बेच देता है.
जरूरतमंदों की रोटियां जानवर क्यों खा रहे हैं?
स्थानीय लोगों का कहना है कि जरूरतमंद हर संस्था से भोजन का पैकेट लेते हैं. जितना खाना उन्हें खाना होता है खा लेते हैं बाकी रोटियों को वो सुखा कर बेच देते हैं. इन लोगों के द्वारा यही सूखी रोटी 15 से 16 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से कबाड़ी को बेच दिया जाता है. कबाड़ी आगे इन्हें 17 से 18 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से पशु पालकों को बेच देता है. पशुपालक इसे कैटल फीड के साथ पशुओं को खिलाता है. सूखी रोटी पशुओं के लिए अच्छा भोजन माना जाता है और इस तरह सिरसा और आसपास के इलाकों में यह नया गोरखधंधा जारी है.
सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं खाना खिला रहे हैंबता दें कि सिरसा हरियाणा का एक धार्मिक शहर है. लॉकडाउन के दौरान यहां पर अनेक धार्मिक संस्थाएं बढ़-चढ़ कर जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रही हैं. सिरसा में अनेक छोटी-बड़ी सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं इस नेक कार्य में लगी हुई हैं. इस क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि वो रात को भूखे पेट सो गया था, क्योंकि इस नगर में जितने जरूरतमंद लोग नहीं है उससे कहीं अधिक भोजन के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं.
कुछ लोगों का कहना है कि भोजन ऐसे लोगों के घरों में भी जा रहा है कि जो खुद जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा सकते हैं. लेकिन खाते-पीते लोग भी जरूरतमंदों के भोजन पर डाका डाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
..तो क्या 4 मई से चलने लगेगी ट्रेन! Rail मंत्रालय बना रहा स्पेशल प्लान, जानिए क्या होंगे नए नियम?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सिरसा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2020, 4:29 PM IST