MP से सटे UP के इन 11 जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, मई से प्रदेश में तेज गर्मी- Light rain likely in these 11 districts of UP Agra Jhansi, Prayagraj, Sonbhadra adjacent to MP heatwave in May uplm upas | agra – News in Hindi
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
जिन जिलों में आज और कल बारिश का अनुमान लगाया गया है, वे आगरा (Agra), इटावा (Etawah), जालौन, झांसी (Jhansi), महोबा, बांदा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रयागराज (Prayagraj), मिर्जापुर और सोनभद्र हैं.
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने न्यूज़ 18 को बताया कि इन जिलों के कई इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. तेज बारिश और तेज आंधी का संभावना नहीं है.
प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम साफ़ रहेगा
प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा. इस बीच तेज धूप की तपन से भी लोगों को राहत मिलती रहेगी. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण तापमान में इतनी बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है. प्रदेश के लगभग हर जिले में दिन का तापमान सामान्य के 5 या 10 डिग्री कम हो गया है. हालांकि मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ और आसपास के जिलों में 26 अप्रैल से मौसम का मिजाज बदलेगा. इन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.मई के पहले हफ्ते से तेज गर्मी के लिए तैयार रहें लोग
पश्चिमी विक्षोभ का जो सिस्टम इन दिनों यूपी में सक्रिय है वह 28 अप्रैल के बाद खत्म हो जाएगा. उसके बाद तापमान में हर रोज बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगेगी. लू के थपेड़ों से भी लोगों का सामना होगा. असली गर्मी का अहसास मई के पहले हफ्ते से होने लगेगा.
ये भी पढ़ें:
यूपी के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी पर लगेगी रोक!
UP Weather Report: गर्मी से लोगों को मिली राहत, 5 से 10 डिग्री तक गिरा पारा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए आगरा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2020, 2:28 PM IST