पटना से रोजगार के नाम पर बुला कराया जा रहा था देह व्यापार, Body trade was being called from Patna in the name of employment

शारदा गुप्ता की पहल पर देह व्यापार के चंगुल से कराया गया मुक्त
भिलाई / रायपुर की लड़की जिसे पटना ले जाकर रोजगार देने के नाम पर अनैतिक कार्य देह व्यापार करवाया जा रहा था की सूचना भाजपा नेता शारदा गुप्ता को लड़की के किसी परिचित मुंह बोले भाई द्वारा मिली। श्री गुप्ता ने तत्काल पटना बिहार एसएसपी को फोन कर सूचित किया एवं 20 वर्षीय लड़की से फोन पर संपर्क कर बातचीत की लड़की ने अपना दुखड़ा बताते हुए कहा कि उसे जबरन यहां रोजगार देने के नाम पर लाकर देह व्यापार कराया जा रहा है और उसे यहां से मुक्त कराने की मांग की। पटना एसएसपी ने तत्काल संबंधित थाना नवोदतपुर को सूचना देकर छापा मारकर लड़की को अपनी गिरफ्त में लिया फिलहाल लड़की पुलिस नवदपुर थाना बिहार की कस्टडी में है। पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क कर लड़की को भेजने की तैयारी की जा रही है। लड़की से अनैतिक कार्य करवाए जाने वाले लोगों को खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। लड़की का बयान दर्ज करवाया जा रहा है भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने सांसद विजय बघेल को अवगत करा कर उनके मार्गदर्शन में कार्रवाई करवा कर लड़की को मुक्त कराया।