इन किसानों के लिए सरकार ने रिजर्व किए 22 हजार करोड़ रुपये, तुरंत मिलेगा भुगतान, Good news 22000 crore rupees reserved for farmers and 275 crore commission wheat procurement-kisan-Dushyant Chautala-dlop | chandigarh-city – News in Hindi


तुरंत मिलेगा भुगतान, ताकि किसानों को न हो दिक्कत (प्रतीकात्मक फोटो)
हरियाणा सरकार ने कहा-चिंता न करें किसान, मंडियों से गेहूं का उठान होते ही मिलेगा गेहूं किसानों और आढ़तियों को भुगतान, किसानों के लिए 22 हजार करोड़ तो आढ़तियों के लिए 275 करोड़ रुपये रिजर्व
चौटाला ने कहा कि अन्नदाता के एक-एक दाने का पैसा खरीद के साथ ही उसे मिले इसलिए सरकार ने आढ़तियों को उनके पुराने बैंक खातों से खरीद का भुगतान करने की अनुमति दी है. लगभग 22 हजार करोड़ रुपये गेहूं की खरीद के भुगतान के लिए और आढ़तियों को भी उनकी 2.5 प्रतिशत आढ़त का पैसा साथ-साथ मिलता रहे इसके लिए सरकार ने 275 करोड़ रुपये रिजर्व रखे हैं. जैसे ही मंडियों से गेहूं का उठान होगा किसान व आढ़ती दोनों का भुगतान हो जाएगा.
चौटाला ने बताया कि मंडियों में मास्क (Mask), सेनेटाइर, बारदाना, तिरपाल, पंखा, झरना आदि की व्यवस्था की गई है. उन्होंने हरियाणा में पंजाब (Punjab) से अधिक गेहूं की खरीद करने का दावा किया. चौटाला ने बताया कि सरकार ने खरीद प्रक्रिया से जुड़े सभी व्यक्तियों, चाहे वह किसान, आढ़ती है, मजदूर या खरीद एजेंसियों के कर्मचारी हैं, कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इन सभी के लिए 10-10 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर (Life Insurance cover) देने का निर्णय लिया है.

गेहूं खरीद के लिए 22 हजार करोड़ रुपये रिजर्व
चौटाला ने कहा कि कई मंडियों में जाकर उन्होंने स्वयं खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया है. इस दौरान उनकी किसानों, आढ़तियों व अन्य लोगों से बातचीत हुई है. सभी खरीद प्रबंधों से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में किसानों ने बड़ा सराहनीय कार्य किया है. इस अवधि के दौरान न तो दूध के और न ही सब्जियों के दाम बढ़ाएं हैं.
ये भी पढ़ें: Opinion: पहले मौसम अब कोरोना के दुष्चक्र में पिसे किसान, कैसे डबल होगी ‘अन्नदाता’ की आमदनी
PMFBY: किसान या कंपनी कौन काट रहा फसल बीमा स्कीम की असली ‘फसल’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2020, 10:12 AM IST